WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है। जबकि टॉस हारने वाली मुंबई गेंदबाजी करती नजर आएगी। टॉस जीतकर स्मृति मंधाना ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट लग रहा है और लक्ष्य का पीछा करने से दबाव बनता है।
मंधाना ने टॉस के दौरान कहा कि ‘बैठक में हमारी बातचीत हुई थी कि टोटल के बारे में सोचने से मदद नहीं मिलेगी, हमें अपनी ताकत से खेलना होगा और हम बड़ा टोटल हासिल करेंगे। शीर्ष चार में से एक ने काफी गहराई तक बल्लेबाजी की और अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो हम अच्छे योग बनाएंगे।’
और पढ़िए – IND vs AUS: रोहित शर्मा का बड़ा प्लान, चौथे टेस्ट में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती हैं एंट्री!
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets have elected to bat against @mipaltan in Match 4⃣ of the #TATAWPL
---विज्ञापन---Follow the match ▶️ https://t.co/zKmKkNrbvr#MIvRCB pic.twitter.com/unI8kuUkf2
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2023
और पढ़िए – NZ vs SL 1st Test Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच भारत में ऐसे देखें लाइव
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन): यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (सी), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (w), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका ठाकुर सिंह
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By