WPL 2023: 4 मार्च से पहले महिला प्रीमियर लीग की शुरू हो रहा है। महिलाओं के पहले आईपीएल सीजन के लिए टीम गुजरात जायंट्स ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ खिलाड़ी बेथ मूनी (Beth Mooney) को कप्तानी सौंपी है।
विमेंस प्रीमियर लीग के लिए हाल में हुई नीलामी में बेथ मूनी का बेस प्राइस 40 लाख रूपये का था। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात के टक्कर देखने को मिली, हालांकि अंत में 2 करोड़ रुपए में गुजरात जायंट्स ने खरीद लिया था।
🚨 Breaking News 🚨
Get ready to ROAR with excitement as our fierce lioness Beth Mooney leads the #Giants in the first-ever @wplt20!
---विज्ञापन---Joining her as our vice-captain is the incredible all-rounder @SnehRana15. Together, they'll take on the best in the world! 💪🔥
[1/2] pic.twitter.com/u027w8mawq
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 27, 2023
कौन हैं बेथ मूनी
बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया टीम की सीनियर खिलाड़ी हैं। वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं। उनके पास लंबी पारी खेलने की क्षमता है। वह मैदान के किसी भी कौने में शॉट्स खेल सकती हैं। हाल में हुई महिला टी20 विश्वकप में उनके बल्ले से रनों की बारिश हुई। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मूनी की 73 रनों की नाबाद पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठवीं बार टी20 विश्वकप पर कब्जा किया है।
2️⃣0️⃣2️⃣0️⃣- 3 x 50s in the tournament & 78* in the final 🏆
2️⃣0️⃣2️⃣3️⃣- 3 x 50s in the tournament & 74* in the final 🏆Our #Giant Beth Mooney creates history as she becomes 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐩𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐰𝐨 𝟓𝟎+ 𝐬𝐜𝐨𝐫𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧'𝐬 𝐓𝟐𝟎 𝐖𝐂 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 pic.twitter.com/SM01ryVxJj
— Gujarat Giants (@GujaratGiants) February 26, 2023
बेथ मूनी का क्रिकेट करियर
बेथ मूनी की उम्र 29 साल हो गई है। उनके पास टी20 का अच्छा खासा अनुभव है। मूनी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 57 एकदिवसीय और 83 टी20 मुकाबले खेले हैं। इनमे उन्होंने क्रमश 184, 1941 और 2350 रन बनाए हैं। टी20 में मूनी का सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 117 रनों का है। इस छोटे फॉर्मेट में मूनी ने 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By