नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) की शानदार शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ जमकर तूफान मचा दिया। हरमन ने अपनी क्लास दिखाते हुए ताबड़तोड़ चौके ठोके। उन्होंने महज 22 गेंदों में पचासा कूट डाला। हरमन ने 30 गेंदों में 14 चौके ठोक 216.67 की स्ट्राइक रेट से 65 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने एक से एक करारे शॉट खेल क्रिकेटप्रेमियों की नसों में रोमांच भर दिया।
लगाई चौकों की झड़ी
कप्तान ने अपना पचासा चौका ठोक पूरा किया। उन्होंने 16वें ओवर में एश्ले गार्डनर की दूसरी ही गेंद पर चौका ठोक अपनी फिफ्टी जड़ी। हरमन ने शानदार कवर ड्राइव लगाई, जो गोली की रफ्तार से बाउंड्री पार कर गई। इस तरह हरमन डब्ल्यूपीएल इतिहास में सबसे कम गेंदों में पहली फिफ्टी जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गईं। फिफ्टी जड़ने के बाद हरमन का तूफान कम नहीं हुआ। उन्होंने अगली ही गेंद पर पैडल स्वीप लगाकर करारा चौका कूट डाला। अब बारी थी अगली गेंद की। दो गेंदों में दो चौके खा चुकीं गार्डनर चौथी गेंद डालने आईं तो हरमन बैकफुट पर गईं और धमाकेदार चौका ठोक सनसनी मचा दी। इससे पहले उन्होंने 15वें ओवर में 5 चौके ठोक मोनिका पटेल की हवाइयां उड़ा डालीं।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘मैं झुकेगा नहीं साला…Pushpa Trendmak, इंडिया ऑस्ट्रेलिया मैच का यह Video देखा क्या
𝑾𝒉𝒐 𝒆𝒍𝒔𝒆? @ImHarmanpreet brings up the first 5️⃣0️⃣ of #TATAWPL 👏🏼
---विज्ञापन---More of her in action in #GGvMI 👉🏼 LIVE on #JioCinema & #Sports18 📺📲#CheerTheW #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 pic.twitter.com/16SxnLpZup
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
Innings Break!
Skipper @ImHarmanpreet top-scores with 65 as @mipaltan post a mammoth total of 207/5 in the first innings!
We're in for a thriller of a chase ahead!
Who's winning this fellas 🤔#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/7yFy4Rpsch
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
Captain @ImHarmanpreet led from the front with a stellar 65 off 30 deliveries as she becomes our Top Performer from the first innings! 👏🏻
Take a look at her batting summary ✅#TATAWPL | #GGvMI pic.twitter.com/VmBk7D2ytJ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 4, 2023
और पढ़िए – WPL 2023: गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर बाहर, इस अनसोल्ड प्लेयर की लग गई लॉटरी
17वें ओवर में हुईं आउट
शानदार बल्लेबाजी कर रहीं हरमन को स्नेह राणा ने 17वें ओवर में अपना शिकार बनाया। स्नेह की गेंद पर हरमन को बैकवर्ड पॉइंट पर डायलन हेमलता ने कैच पकड़कर पवेलियन भेजा। इस तरह हरमन ने अपनी शानदार पारी का अंत किया। हरमन ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी कर 89 रन बनाए। हरमन की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पहले ही मैच में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया। हरमन के आउट होने के बाद अमेला केर ने 24 गेंदों में 45 रन की शानदार पारी खेली। वहीं हेले मैथ्यूज ने 47, नेट ब्रंट ने 23, पूजा वस्त्राकर ने 15 और इसी वोंग ने 6 रनों का योगदान दिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By