SL vs WI: वनडे विश्वकप 2023 से पहले जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स खेले जा रहे हैं। सुपर-6 के तहत 7 जुलाई यानी आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच मुकाबला चल रहा है। श्रींलका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। कप्तान दशुन शनाका के इस फैसले पर स्पिनर महेश तीक्षणा खरे उतरे और उन्होंने वेस्टइंडीज के टॉप 3 बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया है।
महेश तीक्षणा की फिरकी में फंसी वेस्टइंडीज
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे इस मुकाबले में तीक्षणा ने फिरकी का कमाल दिखाया और कप्तान शाई होप समेत ब्रेंडन किंग और शमराह ब्रूक्स को फंसा लिया। किंग 10, ब्रूक्स 2 जबक कप्तान शाई होप 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक महेश तीक्षणा 5 ओवर डाल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर 3 बड़े विकेट निकाले और वेस्टइंडीज टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है।
Maheesh Theekshana is an absolute 🔥
His incredible bowling has rattled the West Indies' top-order, taking 3 crucial wickets.
– Brandon King
– Shamarh Brooks
– Shai Hope#CWC23 #CWC2023 #CWCQualifier #SLvWI---विज्ञापन---— Sayantan Pandit (@codziac) July 7, 2023
वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है वेस्टइंडीज
क्वालीफायर्स मुकाबले में वेस्टइंडीज का अब तक प्रदर्शन बुरी तरह रहा है। वह वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई। वेस्टइंडीज ने अपने शुरुआत 4 मैचों में से सिर्फ 1 जीता, जबकि 3 में उसे करारी हार मिली। आज वह अपना पांचवा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, सहान अराचिगे, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना
वेस्टइंडीज- ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज़, केविन सिंक्लेयर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन