---विज्ञापन---

World Cup Qualifier 2023: ICC ने घोषित की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, इन 11 खिलाड़ियों ने बनाई जगह

World Cup Qualifier 2023: वनडे विश्वकप 2023 के लिए 10 टीमों फाइनल हो गई हैं। 8 टीमों से सीधा क्वालीफाई किया था, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम ने क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉप 10 में एंट्री मारी और विश्वकप का टिकट पक्का किया है। आईसीसी ने जिम्बाब्वे में खेले गए क्वालीफायर्स […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 10, 2023 15:56
Share :
World Cup Qualifier 2023
World Cup Qualifier 2023

World Cup Qualifier 2023: वनडे विश्वकप 2023 के लिए 10 टीमों फाइनल हो गई हैं। 8 टीमों से सीधा क्वालीफाई किया था, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम ने क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉप 10 में एंट्री मारी और विश्वकप का टिकट पक्का किया है। आईसीसी ने जिम्बाब्वे में खेले गए क्वालीफायर्स समाप्त होने के बाद टीम ऑफ द टूर्नामेंट की घोषणा की है, जिसमें श्रीलंका और नीदरलैंड के 3-3 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है।

विश्व कप क्वालीफायर 2023 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में श्रीलंका के पथुम निसांका और नीदरलैंड के विक्रमजीत सिंह सलामी बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं। इन दोनों ने कमाल की बैटिंग की और अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। निशांका ने कुल 417 रन बनाए हैं। वहीं विक्रमजीत सिंह ने 326 रन बनाए और 6 विकेट निकाले।

---विज्ञापन---

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर 2023 टूर्नामेंट की टीम

1. पथुम निसांका (श्रीलंका) 69.50 की एवरेज और 417 रन
2. विक्रमजीत सिंह (नीदरलैंड) 40.75 की औसत से 326 रन और छह विकेट
3. ब्रैंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड) 52.00 की औसत से 364 रन और 13 विकेट
4. सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) 100.00 की औसत से 600 रन और तीन विकेट
5. बास डी लीडे (नीदरलैंड्स) 47.50 की औसत से 285 रन और 15 विकेट
6. सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) 65.00 की औसत से 325 रन और 9 विकेट
7. स्कॉट एडवर्ड्स (नीदरलैंड्स) 62.80 की औसत से 314 रन
8. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) 22 विकेट
9. महेश थीक्षाना (श्रीलंका) 21 विकेट
10. क्रिस सोले (स्कॉटलैंड)11 विकेट
11. रिचर्ड नगारवा (जिम्बाब्वे) 14 विकेट

मेजबान जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ियों को भी जगह मिली

विश्व कप क्वालीफायर 2023 में जिम्बाब्वे वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ियों सीन विलियम्स, सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा ने जगह बनाई है। विलियम्स ने 600 रन बनाए और 3 विकेट भी निकाले। वहीं रिचर्ड नगारवा ने 14 विकेट चटकाए। वहीं सिकंदर रजा ने 65 की औसत से 325 रन बनाए और 9 विकेट निकाले।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 10, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें