---विज्ञापन---

क्या पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा धाकड़ खिलाड़ी? हेड कोच ने दिया बड़ा अपडेट

World Cup 2023: विश्व कप की शुरुआत से एक स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उस खिलाड़ी की वापसी पर अपडेट आया है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 9, 2023 21:43
Share :
World Cup 2023 Star CSK Cricketer Maheesh Theekshana
World Cup 2023 Star CSK Cricketer Maheesh Theekshana

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। सभी टीमें अपना पहला-पहला मुकाबला खेल चुकी हैं। उन्हीं में से श्रीलंकाई टीम भी है जिसे पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। उस मैच से पहले टीम के एक चोटिल स्टार खिलाड़ी पर अपडेट आया है। इसको लेकर खुद हेड कोच ने बयान दिया है। पर फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि यह खिलाड़ी अगले मैच में टीम के साथ लौट सकता है।

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है। पहले ही मैच में श्रीलंका को साउथ अफ्रीका के हाथों 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस वक्त श्रीलंका की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। टीम के दो खतरनाक गेंदबाज महीश तीक्षाणा और वानिंदु हसरंगा चोट के चलते पहले मैच में खेल नहीं पाए थे। श्रीलंका को अपना दूसरा मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस मैच से पहले श्रीलंका टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पाक के खिलाफ होने वाले मैच के लिए श्रीलंका टीम में एक खतरनाक गेंदबाज की वापसी होने जा रही है।

यह भी पढ़ें:- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ जंग के लिए दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, नहीं दिखा स्टार खिलाड़ी

महीश तीक्षाणा को लेकर आया अपडेट

चोट के चलते महीश तिक्षाणा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच से बाहर थे लेकिन अब उनकी दूसरे मैच के लिए श्रीलंकाई टीम में वापसी होने वाली है। तीक्षाणा की वापसी को लेकर टीम के हेड कोच नवीद नवाज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, “पहले मैच में हम महीश तीक्षाणा को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे, लेकिन अब हमें उम्मीद है कि वो दूसरे मैच के लिए उपलब्ध होंगे।”

महीश तिक्षाणा का वनडे रिकॉर्ड

अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशानी में डालने वाले महीश तीक्षाणा श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज डिपार्टमेंट की रीड़ की हड्डी माने जाते हैं। तीक्षाणा को वनडे क्रिकेट का अच्छा अनुभव है, उन्होंने अभी तक अपने वनडे करियर में 27 वनडे मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 44 विकेट अपने नाम किए है। जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस 25 रन देकर 4 विकेट है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उन्होंने 38 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 34 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें:- वनडे विश्व कप का अनोखा रिकॉर्ड, नीदरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने कर दिया बड़ा कारनामा

पाक के खिलाफ मैच को लेकर ये हो सकती है श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, डुनिथ वेललेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, महीश तीक्षाणा।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Oct 09, 2023 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें