World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 पर दुनियाभर की नजर बनी हुई है। आईसीसी क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस दौरान भारत के विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल से फैंस को काफी उम्मीदे हैं। गिल जिस कदर हर मैच में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे ऐसा लग रहा है कि इस विश्व कप गिल कई बड़े रिकॉर्ड को धराशाई कर देंगे। ऐसे में गिल सचिन के एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं।
सचिन एक विश्व कप में बना चुके हैं 673 रन
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पास एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन ने 2003 के विश्व कप में 673 रन बनाए थे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक रन है। सचिन के बाद दूसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन हैं, उन्होंने साल 2007 में 11 मैच खेलकर 659 रन बनाए थे। ऐसे में शुभमन गिल का प्रदर्शन देख सभी को यही लग रहा है कि वह सचिन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे।
ये भी पढ़ें:- ODI World Cup History: वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत, विरोधी टीम को 257 रनों से दी थी मात
रोहित ने 2019 विश्व कप में बनाए थे 648 रन
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है। गिल ने सीरीज के पहले मुकाबले में 74 रनों की पारी खेली थी। वहीं, उन्होंने दूसरे मुकाबले में गिल ने 104 रनों की पारी खेली थी। इससे साफ है कि वह काफी शानदार प्रदर्शन की दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस विश्व कप सचिन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं। बता दें कि एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी तीसरे स्थान पर हैं। रोहित ने साल 2019 के विश्व कप में 648 रन बनाए थे।