---विज्ञापन---

World Cup 2023: एक टीम पर बड़ा खतरा, आखिरी लीग मैच खेले बिना हो जाएगी बाहर! पाकिस्तान को मिलेगा सीधा फायदा

World Cup 2023, Semifinal: भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अंतिम स्थान के लिए 3 टीमों के बीच लड़ाई है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 8, 2023 18:17
Share :
World Cup 2023 New Zealand Can Be Knocked Out From Semifinal
World Cup 2023 New Zealand Can Be Knocked Out From Semifinal (Image Credit- ICC)

World Cup 2023, Semifinal: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। उसके बाद साउथ अफ्रीका और फिर ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम-4 में एंट्री कर ली। अब बचा है सिर्फ एक स्थान जिस पर कब्जा करने के लिए रेस में हैं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान। कीवी टीम 9 नवंबर गुरुवार को अपना आखिरी लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। एक वक्त लग रहा था कि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना लेगी। लेकिन पिछले चार मैच लगातार हारकर उसके समीकरण पलट गए।

बारिश बनी खतरा

अब गुरुवार को न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले कीवी टीम के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण 400 रन बनाकर भी न्यूजीलैंड की टीम हार गई थी। अब एक बार फिर बारिश इस टीम का खेल बिगाड़ सकती है। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहा है। बेंगलुरू में बारिश का कहर जारी है। इस मैच के दौरान भी लगभग पूरे समय बारिश के 50 प्रतिशत आसार बने ही रहेंगे। अगर मुकाबला हुआ भी तो उसकी आंख-मिचौली जारी रहेगी। ऐसे में यह मैच भी धुल सकता है जिसके बाद कीवी टीम को 1 अंक से ही संतोष करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: अफगानिस्तान को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट? बना ये समीकरण, तो पाकिस्तान की हो जाएगी छुट्टी

Bengaluru Weather Details 8-11-2023 (Accuweather)

Bengaluru Weather Details 8-11-2023 (Accuweather)

---विज्ञापन---

गंवा सकती है सेमीफाइनल का टिकट

इससे श्रीलंका को तो कुछ नुकसान नहीं होगा लेकिन न्यूजीलैंड अपना आखिरी लीग मैच पूरा खेले बिना ही सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है। आपको बता दें कि सेमीफाइनल की आखिरी टीम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में से ही एक होगी। इनमें से जिसके 10 अंक होंगे और बाकी दोनों से नेट रनरेट अच्छा होगा वही सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर पाएगा। पर अगर न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक अंक मिला तो वो बाहर हो जाएगी। यानी यह मैच कीवी टीम को हर हाल में जीतना होगा।

यह भी पढ़ें:- ICC Rankings में टीम इंडिया की बादशाहत, शुभमन गिल नंबर 1 बल्लेबाज तो ये गेंदबाज बना नंबर 1 बॉलर

पाकिस्तान की होगी बल्ले-बल्ले

ऐसे में अगर न्यूजीलैंड के साथ फिर से बारिश ने खेल किया और मैच पूरा नहीं हुआ। इस कंडीशन में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पास टिकट टू सेमीफाइनल हासिल करने का मौका होगा। पाकिस्तान अपना आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलेगी, जिसे हराना बाबर की सेना के लिए आसान हो सकता है। जबकि अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। अगर न्यूजीलैंड का मैच धुला तो अफगानिस्तान के मुकाबले पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा।

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Nov 08, 2023 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें