---विज्ञापन---

World Cup 2023: ‘अगर वो होता तो टीम इंडिया चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार होती’ इस खिलाड़ी को लेकर श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। हालांकि ऋषभ पंत इस विश्वकप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह सड़क हादसे के बाद चोट से उभर रहे हैं और विश्वकप तक उनका पूरी तरह फिट होना संभव नहीं दिखता। अब […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 28, 2023 15:13
Share :
World Cup 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। हालांकि ऋषभ पंत इस विश्वकप का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह सड़क हादसे के बाद चोट से उभर रहे हैं और विश्वकप तक उनका पूरी तरह फिट होना संभव नहीं दिखता। अब पंत को लेकर टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी के श्रीकांत ने कहा है कि अगर विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishah Pant) फिट होते तो भारत विश्व कप जीतने का मजबूत दावेदार होता।

---विज्ञापन---

पंत के न होने से टीम में गैप आया है

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अपने ताजा बयान में कहा कि ‘पंत की अनुपस्थिति में टीम में एक गैप आ गया है। हम पंत को लेकर फिलहाल वास्तविक स्थिति नहीं जानते। अगर वह विश्व कप में खेलता, तो मैं साफ तौर पर कहता कहता कि भारत वास्तविक रूप से दावेदार है, लेकिन पंत की फिटनेस फिलहाल तो सवालों के घेरे में है।

पंत एक्स फैक्टर साबित होते

1983 विश्व विजेता टीम के अहम सदस्य और पूर्व ओपनर श्रीकांत ने कहा कि कोई भी नहीं जानता कि पंत विश्व कप में खेलेंगे या नहीं। मुझे ही नहीं, बड़ी संख्या में उनके खेलने को लेकर संदेह है, लेकिन इसमें दो राय नहीं कि पंत फैक्टर बहुत अहम साबित होता।

---विज्ञापन---

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मिलकर बनानी चाहिए टीम

श्रीकांत ने टीम के चयन को लेकर भी कहा कि सेलेक्टरों को युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण से टीम बनानी होगी। अगर इशान किशन टीम में जगह बनाते हैं, तो वह भी खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकता है। मुझे लगता है कि इशान एक अच्छा खिलाड़ी होने जा रहा है।

केएल राहुल से वापस लाने की जरूरत

श्रीकांत ने टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल को मिड्ल ऑर्डर में फिर से वापस लाने की जरुरत बताई है। उन्होंने कहा कि केएल का आना बहुत ही अच्छी बात होगी। ओपनिंग के लिए आपके पास रोहित, शुभमन गिल और फिर कोहली हैं। विराट इस फौरमेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके रहने से भारत को विश्व कप में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।

पंत की जगह इन खिलाड़ियों को आजमा रही बीसीसीआई

आपको बता दें कि पिछले साल 2022 को वह सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे। तभी से वह चोट से उबरकर फिट होने में जुटे हुए हैं। पंत के बाहर होने के बाद से ही टीम रोहित विकेटकीपर को लेकर संर्घष कर रहा है। इस दौरान मैनेजमेंट ने इशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन और केएस भरत का अलग-अलग फॉर्मेटों में इस्तेमाल किया है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 28, 2023 03:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें