World Cup 2023: भारत में इसी साल 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली। भुवी इन दिनों टीम से बाहर हैं और यूपी में खेली जा रही टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स टीम के लिए धमाल मचा रहे हैं। इस बीच उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर दिल खोकर अपनी बात रखी है।
टीम इंडिया में वापसी के सवाल पर क्या बोले भुवी
भुवी ने एक इंटरव्यू में कहा ‘जब आप इस स्टेज पर होते हैं तो आपको पता होता कि सिर्फ कुछ साल ही आपको और खेलना है। फिर तेज गेंदबाज के तौर पर आप अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं। मैं भी इस वक्त इसी स्टेज पर हूं। भले ही मैं टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पकड़ा। ऐसा नहीं है कि मैं कुछ अलग करने की कोशिश में जुटा हूं या फिर वापसी के प्लान में हूं। मैं इस समय सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहा हूं।’
Bhuvneshwar Kumar – The All Rounder…!!!
2 sixes in the first 3 balls faced by him. pic.twitter.com/Bjm6u38FTU
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2023
भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट करियर
- वनडे- 121 मैचों में 141 विकेट
- टेस्ट- 21 मैचों में 63 विकेट
- टी20- 87 मैचों में 90 विकेट
- आईपीएल- 160 मैचों में 170 विकेट
भुवी ने साल 2012 में किया था डेब्यू
भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए साल 2012 में वनडे डेब्यू किया था। इसी साल उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था। फिर इसके एक साल बाद उन्होंने साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया। इस खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में कुल 294 विकेट चटकाए हैं। भुवी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल वनडे मुकाबला पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर में खेला था। फिलहाल वह टीम से बाहर चल रहे हैं।