---विज्ञापन---

WPL 2023 RCB vs GG: स्मृति मंधाना की टीम को मिली तीसरी हार, गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से दी मात

WPL 2023 RCB vs GG: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक था और इसे गुजरात जायंट्स ने 11 रन को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 9, 2024 02:19
Share :
WPL 2023 GG vs UP
WPL 2023 GG vs UP

WPL 2023 RCB vs GG: मुंबई में खेले जा रहे वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक था और इसे गुजरात जायंट्स ने 11 रन को छोटे से अंतर से जीत लिया।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जांयट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सोफी डिवाइन की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार तीसरी हार थी और वह अभी तक प्वाइंट्स टेबल में खाता नहीं खोल पाई है। वहीं दूसरी ओर गुजरात जायंट्स ने पहली जीत दर्ज कर ली है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: सिराज की जगह शमी को मौका, बिना किसी बदलाव के उतरी ऑस्ट्रेलिया

सोफिया डंकली और हरलीन दियोल ने खेली तूफानी पारी

मैच में पहले ल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स को मेघना के रूप में पहला झटका लगा। वह 8 रन ही बना सकीं। इसके बाद सोफिया डंकली ने सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी ठोककर गुजरात के स्कोर को पावरप्ले में 64 रन पर पहुंचा दिया। सोफिया ने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ दी है। वहीं उनके अलावा हरलीन दियोल ने भी 67 रन बनाए और टीम के स्कोर को 201 तक ले गईं।

सोफी डिवाइन की पारी खराब

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही। मंधाना और डिवाइन के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी हुई। हालांकि मंधाना के आउट होने के बाद सोफी डिवाइन अकेली पड़ गई उन्होंने 68 रनों की पारी खेली लेकिन किसी ने भी उनका शानदार साथ नहीं दिया और टीम 20 ओवर में सिर्फ 190 रन ही बना पाई।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – WPL 2023: शेफाली वर्मा ने पहले दिखाई नजाकत फिर लगाई ताकत, जड़ दिया जबरदस्त छक्का, देखें Video

गुजरात जायंट्स प्लेइंग 11: सब्बिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हार्लेन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (WK), एशले गार्डनर, दयालन हेमलाथा, स्नेह राणा (C), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कानवार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11: स्मृति मधाना (c), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (WK), पूनम खमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेनुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(https://whatthefab.com/)

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Mar 09, 2023 07:56 AM
संबंधित खबरें