---विज्ञापन---

IND vs AUS: सिराज की जगह शमी को मौका, बिना किसी बदलाव के उतरी ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। कंगारूओं ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए है। लेकिन टीम इंडिया में एक चेंज हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Mar 9, 2023 12:44
Share :
IND vs AUS
IND vs AUS

IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। कंगारूओं ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किए है। लेकिन टीम इंडिया में एक चेंज हुआ है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है और मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई है।

इस मैच में टॉस बहुत ही खास सिक्के से हुआ था, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के संबंध के 75 वर्षों को दिखाया गया है। टॉस से पहले PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बेनीज ने अपने कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भी दी। गोल्फ कार्ट में बैठकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs AUS: पीएम मोदी की मौजूदगी में टॉस! अहमदाबाद टेस्ट में दिखेंगे अलग नजारे

बेहद खास है ये मैच

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का यह आखिरी और अहम मुकाबला है। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। यह टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

और पढ़िए –  IND vs AUS 4th Test, Day 1 Live: भारतीय टीम को मिली पहली सफलता, अश्विन की गेंद पर ट्रेविस हेड आउट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Mar 09, 2023 09:33 AM
संबंधित खबरें