WI vs IND: भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा है। कपिल देव कहते हैं कि मौजूदा दौर के प्लेयर पैसों के घमंड में पूर्व खिलाड़ियों से सलाह लेने नहीं जाते हैं और बार-बार एक ही गलती को दोहराते हैं। उन्होंने कहा ‘ खिलाड़ियों को लगता है कि उन्हें किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, जबकि मेरा मानना है एक अनुभव व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है।
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने उन युवा खिलाड़ियों को फटकार लगाई है, जो अपनी गलती से सीखने की कोशिश नहीं करते और ना ही सीनियर और पूर्व क्रिकेटरों के पास जाकर अपनी खामियों को दूर करने का प्रयास करते। कपिल देव ने साफ-साफ कह दिया ‘आजकल के स्टार क्रिकेटरों के अंदर अहंकार आ गया है और यह क्रिकेटर सिर्फ पैसा-पैसा करते रहते हैं।’
अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है
कपिल देव ने अपने बयान में कहा ‘मतभेद सामने आते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे बहुत आश्वस्त हैं, नकारात्मक बात यह है कि वे सोचते हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। वे आश्वस्त रहते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि ‘आपको किसी से पूछने की ज़रूरत नहीं है। मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद कर सकता है।’
सुनील गावस्कर से मदद क्यों नहीं लेते खिलाड़ी- कपिल देव
कपिल देव ने युवा खिलाड़ियों के अंदर कुछ खामियों को स्वीकार किया। उन्होंने कहा ‘मैं कहूंगा कि बहुत सारे क्रिकेटर हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है। जब सुनील गावस्कर हैं तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? अहंकार कहां है? ऐसा कोई अहंकार नहीं है। खिलाड़ियों को लगता है हम काफी अच्छे हैं, हो सकता है कि वो अच्छे हों, लेकिन 50 सीजन तक क्रिकेट देखने वाले व्यक्ति से भी मदद लेनी चाहिए, वो चीजों को जानता है। कभी-कभी किसी को सुनने से भी आपके विचार बदल जाते हैं।’
इससे पहले सुनील गावस्कर ने क्या कहा था?
हाल ही में स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर इस बात से दुखी थे कि नए खिलाड़ी मदद मांगने उनके पास नहीं जाते। जबकि अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी उनके पास जाते थे और बल्लेबाजी में आई खामियों को लेकर बात करते थे। सुनील गावस्कर ने कहा था कि ‘मैं भी खिलाड़ियों के पास जा सकता हूं, लेकिन वहां पहले से ही दो कोच हैं, और आप उन्हें अधिक जानकारी के साथ भ्रमित नहीं करना चाहते हैं।’
विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली करारी हार
दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज में है। जहां टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरे वनडे में भारत को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। मेजबान टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।