---विज्ञापन---

IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट के लिए विराट कोहली ने बनाया खास प्लान, अफ्रीकी पेसर्स की अब खैर नहीं

India vs South Africa 1st Test: पहले टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली ने आज खास प्लान बनाकर नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 24, 2023 22:35
Share :
virat kohli special plan 1st test match India vs South Africa 1st Test
Image Credit: Social Media

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में अब 2 दिन से भी कम का समय रह गया है। 26 दिसंबर को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर अब दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। वहीं विराट कोहली ने भी अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए एक खास प्लान बनाया है। इस प्लान के तहत आज विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस की।

विराट ने छोटी पिच पर की प्रैक्टिस

विराट कोहली ने आज नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए विराट कोहली ने आज छोटी पिच पर प्रैक्टिस की। छोटी पिच पर विराट ने इसलिए प्रैक्टिस की है ताकि वो साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों की उछाल भरी गेंदों का अच्छे से सामना कर सकें।

विराट कोहली अब पहले टेस्ट में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वनडे विश्व कप 2023 के बाद विराट कोहली अब टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के कंधों पर काफी जिम्मेदारी होगी।

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के फैंस को लग सकता है एक और बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या बनेंगे फिर से कारण!

सेंचुरियन में विराट हैं शतकवीर

सेंचुरियन में एक बार फिर से विराट कोहली पर नजरें रहने वाली है। साल 2018 में आखिरी बार इस मैदान पर ये दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी। इस मैच में विराट कोहली का जमकर चला था। खासकर मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी।

इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 153 रनों की पारी खेली थी। अब एक बार फिर से फैंस विराट कोहली से ऐसे ही शतकीय पारी की उम्मीद होगी। वैसे भी सेंचुरियन की पिच को बल्लेबाजों के काफी अच्छा माना जाता है।

First published on: Dec 24, 2023 10:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें