---विज्ञापन---

IND vs SA: केपटाउन में विराट कोहली और शुभमन गिल ने किया गरबा! वायरल हुआ VIDEO

Virat Kohli and Shubman Gill danced in Cape Town: विराट कोहली और शुभमन गिल के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2024 17:47
Share :
Shubman Gill Virat Kohli India vs South Africa
शुभमन गिल और विराट कोहली। (Social Media)

Virat Kohli and Shubman Gill danced in Cape Town: केपटाउन में भारतीय टीम ने जबरदस्त तरीके से वापसी की है। सेंचुरियन में ब्लू टीम को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं रोहित एंड कंपनी ने मेजबान टीम को केपटाउन में सात विकेट से मात देते हुए हिसाब बराबर कर लिया है। विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने एक्शन और रिएक्शन के लिए भी चर्चा में रहते हैं। केपटाउन में जहां पहले उनका भगवान राम की तरह धनुष चलाने का एक्शन हो या एल्गर से बातचीत और फिर उन्हें गले लगाना। अब उनका गिल के साथ डांस भी चर्चा में आ गया है।

गिल-विराट का गरबा वायरल!

केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी फुल मस्ती में भी नजर आए। खासकर अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बचपन का खेल खेलते हुए नजर आए। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ फैंस इसे गरबा डांस भी बता रहे हैं।

---विज्ञापन---

बात करें केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली और शुभमन गिल के प्रदर्शन के बारे में तो लो स्कोरिंग मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा। टीम के लिए पहली पारी में जहां गिल तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंद में 36 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं विराट कोहली ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 46 रन की पारी खेली। इस बीच उनके बल्ले से छह चौके एवं एक छक्का निकला।

यह भी पढ़ें- IND Vs SA: जसप्रीत बुमराह का कोहराम, अपने खूंखार ‘पंजे’ से प्रोटियाज का किया शिकार

वहीं दूसरी पारी में गिल 11 गेंद में दो चौके की मदद से 10 और विराट कोहली 11 गेंद में 12 रन बनाने में कामयाब रहे। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम किया है। इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हो गई है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2024 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें