---विज्ञापन---

IND vs SA: दूसरे टेस्ट में विराट से क्यों नाराज हुए मारक्रम? पहले मैच का ‘टोटका’ आया याद

Aiden Markram Angry Virat Kohli Bail Swapping: दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने फिर की बेल्स की अदला-बदली। मारक्रम हो गए नाराज।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 4, 2024 11:55
Share :
Aiden Markram angry virat kohli bail-swapping-act again India vs South Africa 2nd Test
Image Credit: Social Media

Aiden Markram Angry Virat Kohli Bail Swapping: अक्सर विराट कोहली को मैदान पर कोई न कोई मस्ती करते हुए देखा जाता है। विराट कई बार मैदान में ऐसा कुछ कर जाते हैं जो सोशल मीडिया पर बाद में काफी वायरल होता है। दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को कई बार मस्ती करते हुए देखा गया। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मारक्रम को विराट कोहली की एक हरकत पर गुस्सा आ गया। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच थोड़ी गरमा-गरमी देखने को मिली। जिसके बाद मारक्रम अंपायर से शिकायत भी करते दिखें।

बेल्स की अदला-बदली कर रहे थे विराट

---विज्ञापन---

केप टाउन टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से एक गेंद पहले विराट कोहली स्टंप की तरफ आए और बेल्स की अदला-बदली करने लगे। जिससे क्रीज पर मौजूद एडेन मारक्रम थोड़े नाराज हो गए और अंपायर से विराट की इस हरकत की शिकायत करने लगे। दरअसल विराट कोहली को सेंचुरियन टेस्ट में भी ऐसा करते हुए देखा गया था। विराट का ऐसा करने के दो गेंद बाद ही साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा था।

ये भी पढ़ें:- स्लिप फील्डिंग में भारतीय खिलाड़ी हिट, पाकिस्तानी फील्डर्स हुए ट्रोल; यूजर्स ने लिए मजे

दरअसल साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की पार्टनरशिप बढ़ती जा रही थी और काफी देर से टीम इंडिया को कोई विकेट भी नहीं मिला था। जिसके बाद विराट कोहली मस्ती में ही बेल्स की अदला-बदली करते हुए देखा गया और टीम इंडिया दो गेंदबाद ही टोनी डी जॉर्जी की बड़ी विकेट मिली थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर विराट का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था और कुछ यूजर्स इसको विराट कोहली का टोटका भी बता रहे थे।

पहले ही दिन दोनों टीम हुई ऑलाउट

दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 55 रनों पर ढेर हुई, तो टीम इंडिया पहली पारी में 153 रनों पर ऑलआउट हुई। भारत के पास 98 रनों की बढ़त हो गई थी। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे। मारक्रम और डेविड बेडिंगहम क्रीज पर मौजूद हैं।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 04, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें