---विज्ञापन---

IND vs SA: टेस्ट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, महज 642 गेंदों में खत्म हुआ मैच

India vs South Africa Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया टेस्ट मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन में खत्म हुआ। इस मैच का नतीजा मात्र 107 ओवर में ही निकल आया।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 4, 2024 19:25
Share :
IND vs SA Capetown Test Shortest Ever Test Match in 147 Years History Only 642 Balls Match Ends
IND vs SA Capetown Test Shortest Ever Test Match in 147 Years History Only 642 Balls Match Ends (Image Credit- News24)

India vs South Africa Capetown Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दूसरे दिन दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में यह सबसे छोड़ा टेस्ट मैच रहा है। पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था। तब से 2024 तक यह पहला ऐसा मौका है कि मात्र 642 गेंदों में ही एक टेस्ट मैच खत्म हो गया। इस मैच में मात्र 107 ओवर का ही खेल देखने को मिला। यानी एक वनडे मैच में 100 ओवर होते हैं। करीब ऐसा ही यह मुकाबला रहा।

92 साल का रिकॉर्ड टूटा

टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब सबसे जल्दी टेस्ट मैच खत्म हुआ। इससे पहले 1932 में यानी 92 साल पहले टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में 656 गेंदों में ही खत्म हो गया था। अब यहां केपटाउन टेस्ट भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 642 गेंदों में ही अंजाम तक पहुंच गया। जबकि यह इस सदी का भी पहला ऐसा टेस्ट मैच है जो इतनी जल्दी खत्म हुआ है।

---विज्ञापन---

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे जल्दी खत्म हुए मैच (गेंद के हिसाब से)

  1. 642 गेंद- SA vs IND, केपटाउन, 2024
  2. 656 गेंद- AUS vs SA, मेलबर्न, 1932
  3. 672 गेंद- WI vs ENG, ब्रिजटाउन, 1935
  4. 788 गेंद- ENG vs AUS, मैनचेस्टर, 1888
  5. 792 गेंद- ENG vs AUS, लॉर्ड्स,, 1888

भारत की केपटाउन में पहली जीत

टीम इंडिया ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में पहली बार टेस्ट मैच जीता है। 1993 में भारत ने यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। अब 31 साल बाद यहां सातवां मुकाबला खेलते हुए टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की है। भारत ही नहीं यह किसी भी एशियाई टीम की न्यूलैंड्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका की टीम महज 55 रन पर ही ढेर हो गई। पहली पारी में सिराज ने 6 विकेट लिए थे। फिर दूसरी पारी में बुमराह ने 6 विकेट झटके। एडेन मारक्रम ने भी शतक लगाया। यह टेस्ट रिकॉर्ड्स के लिहाज से काफी अहम साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test 2nd Day Live Updates: भारत ने 7 विकेट से जीता केपटाउन टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर

यह भी पढ़ें- IND vs SA: केपटाउन में रोहित की सेना ने रचा इतिहास, 31 साल का खत्म हुआ इंतजार

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 04, 2024 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें