Virat Kohli-Anushka Sharma Emotional Photos: भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के बाद सभी देशवासियों का दिल टूट गया। यह ऐसा लम्हा था जिसने शायद ही किसी क्रिकेट फैन की आंखों को नम नहीं किया होगा। फाइनल में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली भी भावुक नजर आए। विराट कोहली 765 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। यह अवॉर्ड लेते वक्त भी विराट इमोशनल थे और उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे।
अनुष्का ने विराट को लगाया गले
प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद जब विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा से मिले तो उनके गले लगकर भावुक हो गए। विरुष्का की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर क्रिकेट फैन इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि, विराट कितना भावुक थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के इमोशनल लम्हे को तो कोई भूल ही नहीं सकता। वह मैच खत्म होते ही फटाफट सभी से हाथ मिलाकर रोते हुए अपना सिर झुकाकर मैदान से बाहर चले गए।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, 11 में से छह भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
Every athlete needs Family support system in tough time 👨❤️👨@imVkohli @AnushkaSharma #ViratKohli𓃵 #INDvsAUSfinal pic.twitter.com/YpMrZbtFvO
---विज्ञापन---— 𝐀𝐚𝐢𝐝𝐚𝐧 𝐒𝐰𝐚𝐦𝐢 🇮🇳 (@AaidanSwami) November 20, 2023
सचिन और युवराज के क्लब में शामिल विराट
विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उनसे पहले 2003 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर और फिर 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। विराट कोहली ने पूरे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से धूम मचाई। उन्होंने 11 में से 9 पारियों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया। इस टूर्नामेंट में विराट ने कुल तीन शतक लगाए। वहीं उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले।उन्होंने कुल 765 रन बनाए और वह टूर्नामेंट के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में सचिन द्वारा बनाए गए 673 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:- ‘स्लो विकेट बनाया और खुद…’! World Cup जीतने के बाद भी नहीं बंद हो रही पिच को लेकर AUS की बयानबाजी
PHOTOS | Virat Kohli and Anushka Sharma at Narendra Modi stadium in Ahmedabad during the India-Australia cricket World Cup final. pic.twitter.com/zjoFGsetd4
— Press Trust of India (@PTI_News) November 19, 2023
वनडे क्रिकेट में पूरे किए 50 शतक
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में कुल तीन शतक लगाए। अब वह 50 वनडे शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा। इस पूरे साल विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। जबकि उनके नाम अब कुल 80 इंटरनेशनल शतक भी दर्ज हो चुके हैं। उनसे ऊपर सिर्फ 100 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं।