नई दिल्ली. हाल ही में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने बड़ा फैसला लिया है। क्रिकेट को दोबारा ओलंपिक में शामिल किया गया है। ओलंपिक का अगला सीजन साल 2028 में लॉस एंजेलिस में खेला जाएगा। इस दौरान क्रिकेट की टीमें भी गोल्ड मेडल के लिए जमकर जद्दोजहद करेंगी। क्रिकेट प्रेमी आईओसी (IOC) के इस बड़े फैसले से काफी खुश हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट को ओलंपिक 2028 में शामिल किए जाने के पीछे विराट कोहली का बड़ा हाथ है। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह बात आईओसी के बयान से झलकती है।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी का कहना है कि सोशल मीडिया पर कोहली के चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट है। यहां उन्हें 340 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। दुनियाभर में वह फॉलो किए जाने वाले तीसरे एथलीट्स हैं। वह फैन फॉलोइंग के मामले में तीन बड़े अमेरिकी सुपरस्टार्स लेबरॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स से बहुत आगे हैं।
यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर बेहतर या विराट कोहली? मिल गया जवाब, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने तर्क के साथ बताया कौन है बेस्ट
आईओसी के मेंबर निकोलो कैम्प्रियानी ने कोहली के नाम पर चर्चा करते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से यह मेरा दोस्त विराट कोहली है, जो 340 मिलियन फॉलोवर्स के साथ सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाला एथलीट है, जो लेबरॉन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड्स के कुल फॉलोवर्स से भी अधिक है। LA 28 के लिए यह जीत जैसी परिस्थिति है।’
बता दें कोहली के फैंस आपको लगभग पूरी दुनिया में मिल जाएंगे। मौजूदा समय में वह ब्लू टीम के लिए वर्ल्ड कप में शिरकत कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए कुल 510 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 566 पारियों में 25923 रन निकले हैं। कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 77 शतक, सात दोहरा शतक और 134 अर्धशतक दर्ज है।