Virat Kohli: इंदौर टेस्ट के बाद विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आज सुबह उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबाब में पहुंचे। जहां उन्होंने भस्मआरती में हिस्सा लिया। दोनों बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की। बता दें कि अब तक हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों टेस्ट मैचों में विराट कोहली का बल्ला ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया है।
गर्भगृह में किया पूजा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर भस्मारती में भाग लिया। इसके बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक भी किया, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली काफी देर तक मंदिर में रहे। इस दौरान पुजारियों ने उनसे विशेष पूजा अर्चना कराई। खास बात यह भी है कि इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा मंदिर की पारंपरिक पोशाक पहने हुए नजर आए।
और पढ़िए – IND vs AUS: भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ी…तीसरे टेस्ट में हार के बाद सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
MP : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 'महाकाल' के दरबार में हुए हाजिर
◆ उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दंपत्ति ने पूजा कर लिया आशीर्वाद @imVkohli | @AnushkaSharma | Ujjain Mahakaleshwar Mandir pic.twitter.com/V9ubdneLBp
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) March 4, 2023
विराट की फॉर्म में होगी वापसी
बता दें कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली का फॉर्म ठीक नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक हुए तीनों टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला खामोश ही रहा है। इंदौर टेस्ट की पहली पारी में विराट 22 और दूसरी पारी में महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली और नागपुर टेस्ट में भी विराट का बल्ला नहीं चला था। ऐसे में विराट कोहली अब बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उनकी फॉर्म में वापसी होगी।
और पढ़िए – WPL 2023: पिता मजदूर…बेटी ने उधार के जूतों से खेला क्रिकेट…अब MI की तरफ से धमाल मचाएगी 15 साल की ये खिलाड़ी
नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे विरुष्का
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर बहुत अच्छा लगा। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रसिद्ध नीम करौली आश्रम पहुंचे थे, जबकि वह वृंदावन में भी दर्शन के लिए पहुंचे थे, जहां दोनों ने आनंदमई आश्रम में संतो से मुलाकात की थी।
राहुल और अक्षर भी गए थे उज्जैन
इंदौर टेस्ट से पहले केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे, जबकि उसके बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी अपनी पत्नी के साथ उज्जैन गए थे, जहां दोनों ने बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की थी।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें