---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy 2023 : फाइनल में हरियाणा और राजस्थान की भिड़ंत, हर्षल पटेल से लेकर दीपक हुड्डा पर रहेंगी नजरें

Vijay Hazare Trophy 2023 Final: फाइनल मुकाबले में हरियाणा और राजस्थान की टीम आमने-सामने। टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है दोनों टीमें।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 16, 2023 14:06
Share :
Vijay Hazare Trophy 2023 final Haryana vs Rajasthan harshal patel deepak hooda
Image Credit: Social Media

Vijay Hazare Trophy 2023 Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल में हरियाणा और राजस्थान की भिड़ंत हो रही है। हरियाणा की टीम ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इसके अलावा राजस्थान की टीम भी पहली बार फाइनल में पहुंची है।

फाइनल मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। अभी तक विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में हरियाणा और राजस्थान की टीमें एक भी मैच नहीं हारी है। फाइनल मैच में हरियाणा के राहुल तेवतिया से लेकर हर्षल पटेल तक पे नजरें रहने वाली है। दूसरी तरफ राजस्थान की तरफ से दीपक हुड्डा और राहुल चाहर अपनी-अपनी चुनौती पेस करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम दर्ज खास उपलब्धि, आज तक कोई टीम नहीं कर पाई ये कारनामा

जहां एक तरफ हरियाणा ने सेमीफाइनल में तमिलनाडु को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। तो वहीं राजस्थान सेमीफाइनल में कर्नाटक को हराकर फाइनल में पहुंचा है। दोनों टीमों अपन-अपने सभी लीग मैच जीते है। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम को उनके स्टार स्पिन गेंदबाज गेंदबाज युजवेंद्र चहल की कमी खल सकती है। इस टूर्नामेंट में चहल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। दूसरी तरफ चहल को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में भी चुना गया है, जिसके लिए चहल को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना था।

---विज्ञापन---

हारियाणा की तरफ से इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

बल्लेबाजी में अंकित कुमार से लेकर राहुल तेवतिया तक पर फाइनल मैच में नजरें रहने वाली है। अंकित ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 45 से अधिक की औसत से 365 रन बनाए है, तो वहीं राहुल तेवतिया ने 131 से ज्यादा की औसत से 328 रन बनाए है। इसके अलावा गेंदबाजी में हरियाणा के लिए युजवेंद्र तहल ने सबसे ज्यादा 18 विकेट अपने नाम किए है, चूंकि चहल इस मैच में उपलब्ध नहीं है तो उनकी जगह हर्षल पटेल पर अहम जिम्मेदारी होगी। हर्षल पटेल इस टूर्नामेंट में अभी तक 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

राजस्थान की तरफ से इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

राजस्थान की तरफ से दीपक हुड्डा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 480 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में राहुल चाहर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। राहुल इस टूर्नामेंट में अभी तक 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 16, 2023 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें