नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वालों की संख्या लाखों में है। लोग इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर अक्सर तुलना करते रहते हैं। फैंस के बीच हमेशा इस बात की बहस रहती है कि वनडे फॉर्मेट में इन दोनों खिलाड़ियों में कौन बेस्ट है। अगर आपका भी यही सवाल है तो आज क्लियर हो जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इन दोनों बल्लेबाजों पर खुलकर बात की है और तर्क के साथ अपना विचार दिया है।
36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज के अनुसार विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं। ख्वाजा ने फॉक्स क्रिकेट के साथ हुई खास बातचीत के दौरान कहा, ‘वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में? तो मेरे हिसाब से विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं। अगर आप आंकड़े देखते हैं तो कोहली ने भी उतने ही शतक लगाए हैं, जितना सचिन ने लगाए हैं।’
यह भी पढ़ें- रोहित, रिजवान और डिकॉक को छोड़िए जनाब, वर्ल्ड कप में सबका बाप साबित हो रहा है श्रीलंकाई बैटर
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली ने कम मैच खेले हैं। जब मैंने खेलना शुरू किया तो सचिन हमारे लिए बेंचमार्क थे। हालांकि, अब जो कोहली कर रहे हैं। वह किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया है।’
सचिन और कोहली का वनडे करियर:
सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम के लिए 463 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन निकले। सचिन के नाम वनडे फॉर्मेट में 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में खबर लिखे जाने तक 284 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 272 पारियों में 57.56 की औसत से 13239 रन निकले हैं। विराट के नाम वनडे फॉर्मेट में 47 शतक और 68 अर्धशतक दर्ज है।