UP T20 League, लखनऊ: क्रिकेट में वक्त बचाने वाले और रोमांचक मैचों के बढ़ते चलन के बीच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाया है। पहली बार हो रहे UP T-20 League की कानपुर में तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब वह वक्त आ ही गया है, जब राज्य के क्रिकेट का रोमांच देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ दुनियाभर में बैठे क्रिकेटप्रेमी हासिल कर सकेंगे। बुधवार को इसका औपचारिक उद्घाटन हो रहा है, जिसमें सबसे पहले फिल्मी सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लोगों को गुदगुदाएंगे। पहले दिन कानपुर और नोएडा की टीमें एक-दूसरे को शिकस्त देने के लिए मैदान में उतरेंगी, वहीं आने वाले 18 दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए दिल धड़काने वाले रहेंगे। उधर, क्रिकेट के प्रति रोमांच का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पहले दिन के मैच के लिए लगभग 10 हजार टिकट बिक चुके हैं।
-
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला करेंगे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत; रंगारंग कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अभिनेत्री अमीषा पटेल हाेंगे शामिल
-
लीग में कुल 6 टीमों कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेले जाएंगे 33 मैच
मंगलवार को उत्तर प्रदेश ट्वंटी-20 लीग के चेयरमैन और राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (Former DGP) देवेंद्र सिंह चौहान ने ग्रीनपार्क में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस लीग में राज्य की 6 टीमें शामिल हो रही हैं। इनमें
कानपुर सुपर स्टार, नोएडा सुपर किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कंस, काशी रुद्रांश और मेरठ मेवरिक्स शामिल हैं। सभी टीमों के खिलाड़ी शहर में पहुंच चुके हैं। उद्घाटन समारोह में बुधवार को फिल्मी हस्तियां रंगारंग प्रस्तुति देंगी। इसके बाद शाम 7 बजकर 30 मिनट पर कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसका जिओ पर लाइव प्रसारण होगा।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने एशिया कप के लिए किया टीम का ऐलान, ये 4 धाकड़ खिलाड़ी हुए बाहर
पाकिस्तान की नई जर्सी पर लिखा गया गया INDIA, जानिए इसके पीछे की वजह
इसी के साथ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के सचिव अरविंद चौहान ने बताया कि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे हैं, वहीं रंगारंग कार्यक्रम में टाइगर श्रॉफ, सिंगर मीत ब्रदर्स, अभिनेत्री अमीषा पटेल शामिल जैसी हस्तियां शामिल हो रही हैं। उन्होंने बताया कि शाम साढ़े 4 बजे से ग्रीन पार्क में दर्शकों की ऑडियंश की एंट्री शुरू हो जाएगी। ठीक एक घंटे बाद 5 बजकर 30 मिनट पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति शुरू होगी। इसके बाद 7 बजे पहले दिन के मुकाबले के लिए पहुंच चुकी टीमों कानपुर सुपर स्टार और नोएडा सुपर किंग्स के बीच टॉस होगा। फिर 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा।
इसलिए चुना गया कानपुर को
देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस लीग के आयोजन का मकसद उत्तर प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभा देश-दुनिया तक पहुंचाना है। राज्य के विभिन्न इलाकों में बहुत से खिलाड़ियों को उपयुक्त प्लेटफार्म देना भी इस आयोजन का मुख्य ध्येय है। इसी के चलते फ्रेंचाइजी के ऑनर्स को जिम्मेदारी अपने-अपने जिले में क्रिकेट को लेकर सारी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दे रखी है। इसमें बेहतर खिलाड़ियों के चयन से लेकर उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देना भी शामिल है। इसके अलावा इस लीग के लिए कानपुर को चुने जाने पर चौहान ने कहा कि जीवंत युवाओं के शहर कानपुर से निकले बड़े-बड़े खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। इसीलिए यह एक बेहरीन जगह तय की गई।
<>