U19 World cup 2024 Team Squad: क्रिकेट फैंस के लिए साल 2024 काफी खास होने वाला है। इस साल क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं। ऐसे में फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। अगले साल टी20 विश्व कप भी होने वाला है। इसके अलावा अंडर 19 विश्व कप भी होने वाला है। इतना ही नहीं हर साल की तरह फिर से आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में फैंस को उत्साह मनाने के कई अवसर मिलेंगे। बता दें कि अगले साल होने वाले अंडर 19 विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इस कड़ी में आईसीसी ने अधिकांश टीमों का स्क्वाड बता दिया है। यहां देखें किस टीम में कौन-कौन धुरंधर शामिल हैं।
U19 ODI World Cup 2024:
---विज्ञापन---The tournament in South Africa will start on January 19 with the final on February 11. In Group A, Bangladesh, their partner India, Ireland, USA.There will be a total of 48 matches in the World Cup with the participation of 16 teams.#u19worldcup2024 pic.twitter.com/kH8LZcmTok
— ER Saif 🇧🇩 (@ERSaif14) December 12, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND Vs SA: जसप्रीत बुमराह से आखिर क्यों हैं इतनी उम्मीद? अफ्रीकी जमीं पर उनके आंकड़े देते हैं गवाही
ग्रुप A में कुल 4 टीमें हैं। इनमें से भारत और आयरलैंड का जारी कर दिया गया है। इसके अलावा बांग्लादेश और यूएसए ने अभी तक अपना स्क्वाड जारी नहीं किया है।
भारतीय टीम का स्क्वाड: अर्शिन कुलकर्णी, रुद्र मयूर पटेल, आदर्श सिंह, सचिन धस, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (वीसी), धनुष गौड़ा, राज लिम्बानी, आराध्या शुक्ला और नमन तिवारी
आयरलैंड टीम का स्क्वाड: फिलिप ले रॉक्स (कप्तान), हैरी डायर, डैनियल फोर्किन, मैकडारा कॉसग्रेव, कियान हिल्टन, फिन ल्यूटन, स्कॉट मैकबेथ, रयान हंटर, कार्सन मैकुलॉ, जॉन मैकनेली, ओलिवर रिले, गेविन रॉल्स्टन, जॉर्डन नील, मैथ्यू वेल्डन, रूबेन विल्सन, Non-Travelling Reserves: एडम लेकी, हेडन मेल्ली, जेम्स वेस्ट
Gearing up to the ICC #U19WorldCup 👊
All the squads named thus far 👇https://t.co/LcCXvPzMyq
— ICC (@ICC) December 24, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA, 1st Test: गौतम गंभीर ने चुनी ऐसी टीम कि भारत का सेंचुरियन टेस्ट जीतना हुआ पक्का!
ग्रुप B में भी कुल 4 टीमें है। सभी टीमों ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है।
इंग्लैंड टीम का स्क्वाड: बेन मैकिनी (कप्तान), फरहान अहमद, तज़ीम अली, ल्यूक बेनकेनस्टीन (उप-कप्तान), चार्ली एलीसन, जैक कार्नी, जेडन डेनली, चार्ली बर्नार्ड, एडी जैक, डोमिनिक केली, हेडन मस्टर्ड, हमजा शेख, सेबेस्टियन मॉर्गन, नोआ थाइन, और थियो वाइली
दक्षिण अफ्रीका टीम का स्क्वाड: डेविड टीगर (कप्तान), जुआन जेम्स, मार्टिन खुमालो, एसोसा ऐहेवबा, क्वेना मफाका, रिले नॉर्टन, नकोबानी मोकोएना, दीवान मारियास, रोमाशान पिल्लै, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रिचर्ड सेलेट्सवेन, सिफो पोट्साने, ओलिवर व्हाइटहेड, स्टीव स्टोक और एनटांडो जुमा
वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड: स्टीफ़न पास्कल (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, मावेंद्र डिंडयाल, जोशुआ डोर्न, नाथन सीली (उप-कप्तान), नाथन एडवर्ड, रियोन एडवर्ड्स, डेशॉन जेम्स, तारिक एडवर्ड, जॉर्डन जॉनसन, रानेइको स्मिथ, डेवनी जोसेफ, इसाई थॉर्न, एड्रियन वियर, स्टीव वेडरबर्न
स्कॉटलैंड टीम का स्क्वाड: ओवेन गोल्ड (कप्तान), हैरी आर्मस्ट्रांग, उजैर अहमद, लोगान ब्रिग्स, बहादर एसाखील, जेमी डंक, इब्राहिम फैसल, आदि हेगड़े, मैकेंजी जोन्स, रोरी ग्रांट, फरहान खान, निखिल कोटेस्वरन, रुआरिध मैकइंटायर, कासिम खान, एलेक प्राइस।
11 teams have announced their squads so far for the ICC U19 Men’s @cricketworldcup 2024, beginning 19 January 👀https://t.co/lQ0RIjm8cH
— ICC (@ICC) December 23, 2023
ये भी पढ़ें:- CSK को 6वीं बार चैंपियन बनाएंगे ये 11 धुरंधर! धोनी की सेना में एक से बढ़कर एक लड़ाकू जाबाज
ग्रुप C में भी कुल 4 टीमें है। श्रीलंका को छोड़कर बाकी 3 टीमों ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड: लाचलान ऐटकेन, हरकीरत बाजवा, महली बियर्डमैन, चार्ली एंडरसन, टॉम कैंपबेल, रयान हिक्स, सैम कोन्स्टास, हैरी डिक्सन, राफेल मैकमिलन, हरजस सिंह, टॉम स्ट्राकर, एडन ओ’कॉनर, कैलम विडलर, ह्यूग वीबगेन, कोरी वास्ले
जिम्बाब्वे टीम का स्क्वाड: नथानिएल हलबंगाना, रोनाक पटेल, पनाशे तारुविंगा, कैंपबेल मैकमिलन, ब्रेंडन सुंगुरो, कैल्टन ताकावीरा, रयान कामवेम्बा, मैथ्यू शोनकेन (कप्तान), न्यूमैन न्यामहूरी, मैशफोर्ड शुंगु, अनेसु कामुरीवो, कोहल एक्स्टीन, शॉन दजाकातिरा, पनाशे ग्वातिरिंगा, मुनाशे चिमुसोरो
नामीबिया टीम का स्क्वाड: एलेक्स वोल्शेंक (कप्तान), हैंसी डिविलियर्स, गेरहार्ड जांसे वान रेंसबर्ग, जेडब्ल्यू विसागी, जैक ब्रैसेल, हेनरी वान विक, बेन ब्रैसेल, ज़ाचेओ वान वुरेन, फाफ डु प्लेसिस, निको पीटर, वाउटी निहौस, हैनरो बैडेनहोर्स्ट, पीडी ब्लिग्नौट, जूनियर करियाटा, रयान मोफेट।
🚨 Pakistan U19 squad announced for ICC U19 World Cup 2024 🇵🇰
Read more ➡️ https://t.co/5pqXJZIMGp#PakistanFutureStars pic.twitter.com/8U8B3AheDr
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 23, 2023
ये भी पढ़ें:- VIDEO: हारिस रऊफ का विवादों से नहीं छूट रहा है नाता, पीसीबी के बाद यहां मिली फटकार
ग्रुप D में भी कुल 4 टीमें है, जिनमें से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है। जबकि अफगानिस्तान और नेपाल ने जारी नहीं किया है।
पाकिस्तान टीम का स्क्वाड: साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अली असफंद (उप-कप्तान), अहमद हसन, अली रजा, अमीर हसन, अज़ान अवैस, हारून अरशद, अरफात मिन्हास, खुबैब खलील, नवीद अहमद खान, मोहम्मद जीशान, शाहजेब खान, मुहम्मद रियाज़ुल्लाह, शमील हुसैन और उबैद शाह
न्यूजीलैंड टीम का स्क्वाड: ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), सैम क्लोड, ज़ैक कमिंग, मेसन क्लार्क, रहमान हेकमत, जेम्स नेल्सन, स्नेहिथ रेड्डी, टॉम जोन्स, मैट रोवे, इवाल्ड श्रेडर, ओलिवर तेवतिया, एलेक्स थॉम्पसन, लाचलान स्टैकपोल, रयान त्सोर्गस, ल्यूक वॉटसन . रिजर्व: बेन ब्रेइटमेयर, हेनरी क्रिस्टी, निक ब्राउन, रॉबी फॉल्क्स, अमोघ परांजपे, जोश ओलिवर