---विज्ञापन---

VIDEO: हारिस रऊफ का विवादों से नहीं छूट रहा है नाता, पीसीबी के बाद यहां मिली फटकार

Big Bash League 2023-24: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ एक बार सुर्खियों में हैं। बीबीएल के एक मुकाबले में वह बिना किट के मैदान में उतर गए थे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 25, 2023 09:44
Share :
Haris Rauf Big Bash League 2023-24
हारिस रऊफ। (Social Media)

Big Bash League 2023-24: बिग बैश लीग का रोमांच अपने चरम पर है। लीग में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी शिरकत कर रहे हैं। उन्होंने बीच मैदान में कुछ ऐसी हरकत की है, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, बीबीएल का 12वां मुकाबला 23 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच लविंगटन स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में थंडर की टीम को पांच विकेट से जीत मिली।

मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स के लिए शिरकत कर रहे रऊफ को देखा गया कि वह मैदान में अस्त-व्यस्त तरीके से पहुंच गए। इस बीच ना तो उन्होंने पैरों में पैड पहना हुआ था, ना ही उन्होंने हाथों में दस्ताने थे। नॉन स्ट्राइक पर पहुंचने के बाद उन्हें हेलमेट पहनते हुए देखा गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अफ्रीकी जमीं पर जो कारनामा नहीं कर पाए सचिन, कपिल और सौरव जैसे दिग्गज, क्या रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास?

इन सब के बावजूद रऊफ को मैदान में ज्यादा चिंतित नहीं देखा गया। वजह, वह आखिरी गेंद के लिए मैदान में उतरे थे। इस बीच उन्हें केवल नॉन स्ट्राइक पर खड़ा होना था। शायद यही वजह है कि उन्होंने सेफ्टी को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।

बात करें इस मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बारे में तो वह बल्लेबाजी के दौरान बिना कोई गेंद खेले नाबाद रहे। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल तीन ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच उन्होंने 6.67 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

लविंगटन स्पोर्ट्स ग्राउंड में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम 20 ओवरों में 172 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए बीयू वेबस्टर ने 44 गेंद में सर्वाधिक 59 रन का योगदान दिया।

वहीं विपक्षी टीम द्वारा मिले 173 रन के लक्ष्य को सिडनी की टीम ने 10 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया। टीम के लिए इंग्लिश खिलाड़ी एलेक्स हेल्स सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 26 गेंद में 40 रन की सर्वाधिक पारी खेली।

लगातार विवाद में बने हुए हैं रऊफ:

पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां दोनों टीमों की बीच टेस्ट सीरीज जारी है। पीसीबी की मंशा थी कि रऊफ टेस्ट सीरीज में शिरकत करें, लेकिन उन्होंने खेलने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद बोर्ड और उनके बीच जमकर उठापटक देखी गई। हाल यह रहा कि बोर्ड बीबीएल के लिए भी उन्हें अनुमति देने के मूड में नजर नहीं आ रही थी, लेकिन गहन विचार के बाद उन्हें करीब आधे सीजन के लिए एनओसी प्राप्त हुई है।

अंपायर ने भी लगाई फटकार:

हारिस रऊफ की इस हरकत से मैदानी अंपायर भी उनसे खफा नजर आए। हाल यह रहा कि मैदान में देखते ही पहले उन्हें किट पहनने की हिदायत दी गई। इसके बाद उन्होंने रनिंग करनी शुरू की।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 25, 2023 09:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें