IND vs NZ: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे में अपना पहला दोहरा शतक पूरा किया। शतक के बाद उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। वहीं गिल की डबल सेंचुरी पूरी होने के बाद पूरी टीम इंडिया झूम उठी। जबकि दर्शकों ने भी गिल के दोहरे शतक का खूब जश्न मनाया।
गिल के शतक पर नाचे उमरान
जैसे ही शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन की तीन गेंदों पर तीन लगातार जबरदस्त छक्के लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया वैसे ही टीम इंडिया के खिलाड़ी झूम उठे, उमरान मलिक तो गिल के दोहरे शतक से इतना खुश हुए कि उन्होंने अपनी जगह पर ही डांस करना शुरू कर दिया। उमरान मलिक के डांस करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
और पढ़िए –IND vs NZ: शुभमन गिल के गर्जन से हिला हैदराबाद, 208 रन ठोक रोहित-ईशान से निकले आगे
2⃣0⃣0⃣ !🔥 🎇
---विज्ञापन---𝑮𝒍𝒐𝒓𝒊𝒐𝒖𝒔 𝑮𝒊𝒍𝒍!🙌🙌
One mighty knock! 💪 💪
The moment, the reactions & the celebrations 🎉 👏
Follow the match 👉 https://t.co/IQq47h2W47 #TeamIndia | #INDvNZ | @ShubmanGill pic.twitter.com/sKAeLqd8QV
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
वहीं कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली हार्दिक पांड्या सहित कोच राहुल द्रविड़ ने भी शुभमन गिल के दोहरे शतक का जश्न मनाया। इस दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक भी शुभमन गिल के शतक पर झूम उठे, क्योंकि गिल ने लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया है।
𝟔.𝟔.𝟔.
𝐃𝐎𝐔𝐁𝐋𝐄 𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 😱🤩😱
Take a bow, @ShubmanGill 💯💯#INDvNZ pic.twitter.com/wwvQslGTxb
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
गिल का पहला वनडे दोहरा शतक
बता दें कि शुभमन गिल का यह पहला वनडे दोहरा शतक है, आज उन्होंने एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, गिल सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। जबकि दोहरा शतक लगाने के मामले में अब वह पांचवें भारतीय बन गए हैं। शुभमन गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय प्लेयर हैं। गिल ने अपनी पारी में 19 चौके और नौ छ्क्के लगाए।
और पढ़िए –IND vs NZ: 208 रन ठोक Shubman Gill ने मचाया गदर, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें