Under 19 World Cup, Ubaid Shah Pakistan: पाकिस्तान की सीनियर क्रिकेट टीम में अपनी खास पहचान बना चुके तेज गेंदबाज नसीम शाह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वहीं उनके भाई उबैद शाह ने भी अब जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। नसीम शाह ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, चोट के बाद वह बाहर हो गए और टीम के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। उनके ना होने से पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में बड़ा नुकसान हुआ।
उबैद ने दो मैच में झटके 6 विकेट
अब पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के लिए उनके छोटे भाई उबैद शाह ने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में वह 2 मैच में छह विकेट ले चुके हैं। उबैद ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की 181 रन की जीत में अहम योगदान दिया था। उन्होंने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की थी और एक मेडन के साथ 26 रन देकर चार विकेट लिए थे।
𝐓𝐰𝐨 𝐢𝐧 𝐭𝐰𝐨!
Pakistan U19 are on top of Group D with a five-wicket win over Nepal U19 👏#PakistanFutureStars | #U19WorldCup | #PAKvNEP https://t.co/yxxIAilkCT pic.twitter.com/8EX2ifan28
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 24, 2024
फिर दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में भी उबैद शाह ने 8 ओवर में 48 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पहले दो मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी हैं। जब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा तो पता चला कि इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेटर नसीम शाह से रिश्ता है।
Pakistan secure their second victory in the #U19WorldCup 2024 with a strong display against Nepal 💪
Match Highlights 🎥 pic.twitter.com/nMUiHztLwk
— ICC (@ICC) January 24, 2024
उबैद शाह का शानदार रिकॉर्ड
उबैद नसीम शाह के छोटे भाई हैं। नसीम इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हैं तो उबैद अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे हैं। उनके रिकॉर्ड की बात करें तो वो काफी शानदार है। अभी तक यूथ वनडे में उबैद 8 मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी इकॉनमी भी 4.83 की है। वह दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं। जबकि उनके भाई नसीम शाह भी दाएं हाथ के स्टार पेसर हैं। नसीम ने पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए 17 टेस्ट में 51, 14 वनडे में 32 और 19 टी20 इंटरनेशल में 15 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें- ‘कभी बैटिंग प्रैक्टिस वाली पोस्ट भी अपलोड करो…,’ हार्दिक पांड्या जिम का Video शेयर करने पर हुए ट्रोल
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शोएब बशीर के वीजा मामले पर अपडेट, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ियों ने विवाद को बढ़ाया