---विज्ञापन---

कोई नहीं है टक्कर में: साउथी ने हासिल किया वह रिकॉर्ड, जो आजतक कोई नहीं कर पाया

Tim Southee Achieves Massive Milestone: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी करते हुए टिम साउथी ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 12, 2024 18:14
Share :
Tim Southee New Zealand vs Pakistan T20I
टिम साउथी। (Social Media)

Tim Southee Achieves Massive Milestone: न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (12 जनवरी) ऑकलैंड में खेला गया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम 46 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। पहले टी20 मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए जरूर डेरियल मिचेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है, लेकिन अनुभवी गेंदबाज टिम साउथी की भी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

ऑकलैंड में जहां दोनों टीमों की तरफ से अन्य गेंदबाजों की जमकर कुटाई हो रही थी। वहीं टिम साउथी ने किफायती गेंदबाजी का मुआयना कराया। उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच 6.25 की इकोनॉमी से 25 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की। उनके शिकार मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ बने।

यह भी पढ़ें- NZ Vs PAK: बाबर का कहर, अफरीदी का जलवा, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिली जीत

मैच के दौरान साउथी ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। साउथी ने कीवी टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में 2008 से अबतक कुल 118 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 115 पारियों में 22.96 की औसत से 151 सफलता हाथ लगी है। टी20 क्रिकेट में साउथी का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर पांच विकेट है।

साउथी के प्रदर्शन से खुश हैं कैप्टन केन विलियमसन:

टिम साउथी के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से कैप्टन केन विलियमसन भी काफी खुश हैं। उनका कहना है कि 16 साल के करियर में साउथी के मूल्य को कभी भी कम आंका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘टिम लंबे समय से टीम में हैं। इसका श्रेय लगातार उनके बेहतरीन प्रदर्शन को जाता है।’

First published on: Jan 12, 2024 06:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें