T20 World Cup 2024: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप खेलेंगे या फिर नहीं, यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है। विराट कोहली ने बीसीसीआई से मांग की है कि वह फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते हैं, इस कारण से कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या विराट कोहली अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप भी नहीं खेलेंगे। इस पर कोहली ने अभी तक अपना पक्ष साफ नहीं किया है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि बीसीसीआई का क्या रुख है।
Secret behind the giant six 😎
Roaring Raipur crowd 🔥
Adding calmness to the partnership 👏On the mic with Rinku Singh & Jitesh Sharma 👌👌 – By @28anand
Watch the full Video 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAUS https://t.co/lc8Dfk7hI7 pic.twitter.com/RHaXeFnsmP
— BCCI (@BCCI) December 2, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सीरीज से पहले भारत के लिए बुरी खबर, मोहम्मद शमी हुए चोटिल!
Kohli को मनाने की कोशिश करेंगे BCCI
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ियों ने आईसीसी विश्व कप 2023 में भारत को मिली हार के बाद से ही क्रिकेट से दूरी बना ली है। कोहली और रोहित ने साफ कर दिया था कि वह फिलहाल वाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाना चाहते हैं, ऐसे में क्या वह विश्व कप में भी टीम के हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने इस पर कहा कि वह विराट कोहली से पूछेंगे कि वह क्या करना चाहते हैं। बीसीसीआई कोहली को विश्व कप खेलने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे। अगर कोहली मान जाते हैं, तो टीम में उनका चयन हो जाएगा।
Bangladesh added 12 crucial points to their #WTC25 tally as they secured a historic win against New Zealand ✨#BANvNZ | More 👇https://t.co/UK2LWwkTBd
— ICC (@ICC) December 2, 2023
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 की मेजबानी से पीछे हटा ये कैरेबियन देश, ICC के लिए बढ़ी चिंता, क्या है कारण
कोहली को T20 WC खेलते देखना चाहते हैं AB
कोहली के करोड़ों फैंस यही चाह रहे होंगे कि कोहली टीम इंडिया के लिए विश्व कप खेलें। बीसीसीआई के मनाने पर कोहली का क्या रुख होता है, इस पर दुनियाभर की नजर होगी। विराट कोहली के अच्छे दोस्त और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से जब पूछा गया कि वह टी20 विश्व कप में किस खिलाड़ी को देखना चाहते हैं, इस पर एबी ने कहा कि वह कोहली को खेलते देखना चाहते हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं भारत के बड़े से बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी यही चाह रहे हैं कि कोहली भारत के लिए विश्व कप खेले, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या विराट कोहली टीम के हिस्सा होते हैं, या फिर नहीं।