T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का अब साउथ अफ्रीका दौरा खत्म हो चुका है। अब टीम इंडिया को घर पर अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। इस टी20 सीरीज को लेकर बड़ा सवाल ये था कि आखिर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में कौन टीम इंडिया की कमान संभालेगा। अब इसको लेकर तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब टी20 क्रिकेट को लेकर बीसीसीआई को इन्फॉर्म किया है कि ये दोनों खिलाड़ी आगे होने वाली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। अब जब टी20 क्रिकेट में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध रहेंगे तो उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित शर्मा ही टी20 टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
टी20 विश्व कप 2024 में कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा!
भारतीय टीम को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेलनी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली उपलब्ध रहने वाले हैं। साल 2024 में टी20 विश्व कप भी होने वाला है जिसकी तैयारी टीम इंडिया अफगानिस्तान सीरीज से करने वाली है। इस सीरीज से ये भी तय होगा कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया कैसी होगी और किस-किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा। अफगानिस्तान सीरीज में अगर रोहित शर्मा कप्तानी करते हैं तो फिर फैंस रोहित को टी20 विश्व कप 2024 में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखेंगे।
Rohit Sharma and Virat Kohli have made themselves available for T20is. (Indian Express). pic.twitter.com/NrF5dCeFx4
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: रोहित और विराट पर खत्म हुआ Suspense, व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने पर आया अपडेट
एक साल से टी20 क्रिकेट नहीं खेले रोहित-विराट
रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में खेलते हुए दिखे थे। उसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों ने किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। रोहित की जगह टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को कप्तानी करते हुए देखा गया था।
इसके बाद जब हार्दिक पांड्या भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे तब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देखा था। रोहित के अलावा विराट कोहली भी टी20 क्रिकेट से दूर बने हुए थे। विश्व कप 2024 के बाद से तो इन दोनों खिलाड़ियों ने वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था।