T20 World Cup 2024 All Groups Details: जून 2024 में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल सामने आ गया है। वैसे तो इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट शुक्रवार शाम 7 बजे होना है। लेकिन इससे कुछ घंटों पहले ही न्यूज 24 के पास वर्ल्ड कप की ग्रुप डिटेल आ गई है। खास बात यह है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
नेपाल के लिए मुश्किल
इस जानकारी में सबसे बड़ा नुकसान नेपाल को होता दिख रहा है। नेपाल को आगामी टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ऑफ डेथ माने जा रहे ग्रुप में जगह मिली है। नेपाल के साथ साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड मौजूद हैं। नेपाल ने भी टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में छाप छोड़ी है। वहीं इस ग्रुप की हर टीम काफी मजबूत है। ऐसे में यहां सभी के लिए कांटे की टक्कर हो सकती है। इस टूर्नामेंट के लिए पांच-पांच टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है।
The T20 extravaganza is here! 🤯
Our experts deep dive into the detailed schedule, #TeamIndia's games, Group of Death & more! 😍
---विज्ञापन---Tune-in to Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports YT & FB at 7pm Tonight
Click here to get notified – https://t.co/FH7wufUa8D pic.twitter.com/gd5r8PFGXe— Star Sports (@StarSportsIndia) January 5, 2024
किस ग्रुप में कौन सी टीम?
- ग्रुप A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए।
- ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान।
- ग्रुप C- न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, यूगांडा, पीएनजी।
- ग्रुप D- साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, नेपाल।
कब हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में हो सकता है। जबकि टीम इंडिया 5 जून से अपना अभियान शुरू कर सकती है। हालांकि, कुछ ही घंटों में इस पर से पर्दा हट जाएगा और पूरा शेड्यूल साफ हो जाएगा। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 जून से होना लगभग तय है। जबकि 26 और 28 जून को दोनों सेमीफाइनल। फिर 30 जून को फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 खेलेंगे रोहित-विराट! कप्तान को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
यह भी पढ़ें- केपटाउन में ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया को नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज