T20 World Cup 2024: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं दूसरी भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं, जिनकी कमी कही न कही टीम को खल रही है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अपने टी20 विश्व कप 2024 अभियान की तैयारियों में जुटेगी।
फिलहाल टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चाहर चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं अब इन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी फिट हो चुका है जो मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
दीपक चाहर हुए फिट
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के साथ दिसंबर 2023 में खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद निजी कारणों के चलते दीपक चाहर ने साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज को मिस कर दिया था।
वहीं अब दीपक चाहर पूरी तरह से फिट हैं और टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन टीम इंडिया के पास अब टी20 विश्व कप 2024 से पहले कोई टी20 मैच नहीं बचा है। ऐसे में अब दीपक चाहर को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम वापसी को लेकर आईपीएल 2024 में खुद को साबित करना होगा।
Deepak Chahar said, "I've missed 2 T20 World Cups because of my injuries, if I was fully fit I would've been a part of the World Cup team as well. There's always a requirement for a bowler who can bat at No.7-9, I've done that and scored runs for India". (PTI). pic.twitter.com/zM7d5lHXru
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 29, 2024
Deepak Chahar said "Mahi Bhai has recovered well, for me – he should play at least 2-3 seasons for CSK – I see him as an elder brother, we had lots of fun moments – playing PUBG, I have been so lucky to learn from him". [PTI] pic.twitter.com/rNRGvlpBDJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 29, 2024
पीटीआई के मुताबिक दीपक चाहर ने बताया कि वे निजी कारणों के चलते टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे लेकिन अब उन्होंने एनसीए में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। दीपक चाहर अब आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दीपक चाहर ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब थी जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: भारत की हार के साथ टूटा 91 साल का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसे हारी टीम इंडिया
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की चोट पर बड़ा अपडेट, राहुल द्रविड़ ने बताई क्या है स्थिति
इसके चलते ही उनको अपने परिवार के साथ रहना था। इस बीच दीपक चाहर ने एक महीने तक अभ्यास भी नहीं किया था, यहीं कारण है कि दीपक अफगानिस्तान के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए तैयार नहीं थे। इससे पहले चोट के चलते दीपक चाहर पिछले दो विश्व कप नहीं खेल पाए थे लेकिन इस बार दीपक पूरी तरह से टी20 विश्व कप खेलने के लिए तैयार हैं।