---विज्ञापन---

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की चोट पर बड़ा अपडेट, राहुल द्रविड़ ने बताई क्या है स्थिति

India vs England: भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। ऐसे में वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर भी हो सकते हैं। राहुल द्रविड़ का जडेजा की हेल्थ पर रिएक्शन आया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Jan 29, 2024 11:12
Share :
India vs England Ravindra Jadega Injured Heald Update Head Coach Rahul Dravid
रवींद्र जडेजा और राहुल द्रविड़। Image Credit- News 24

India vs England: भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। रवींद्र जडेजा सिर्फ एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए थे। अगर जडेजा रन आउट नहीं होते, तो मैच का अंजाम कुछ और हो सकता था, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा को 20 गेंदों में 2 रन बनाने के बाद रन आउट कर दिया था। ऐसे में जडेजा ने अपना विकेट तो गंवाया ही, इसके साथ वह चोटिल भी हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि वह अगले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी रवींद्र जडेजा की सेहत पर बयान आया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा अब नहीं करेंगे इन 2 खिलाड़ियों को खिलाने की भूल! टीम से पत्ता कटना तय

क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा ऑलराउंडर

राहुल द्रविड़ ने भारत की हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान जब पूर्व दिग्गज से पूछा गया कि जडेजा अगला मैच खेलेंगे या फिर नहीं, तो इस पर द्रविड़ ने कहा कि अभी तक मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी मैं जाऊंगा तो पता करूंगा कि जडेजा की सेहत कैसी है। इस बीच अब खबर आ रही है कि रवींद्र जडेजा को ठीक होने में एक सप्ताह का वक्त लगने वाला है। भारत को अगला टेस्ट मैच 2 फरवरी से खेलना है, लेकिन जडेजा को ठीक होने में एक सप्ताह का समय लगेगा, इससे साफ है कि जडेजा अगले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: हार से टीम इंडिया को लेनी होगी सीख, सुधारनी होगी ये 3 बड़ी गलतियां

हैदराबाद टेस्ट में गेंदबाज का प्रदर्शन

जडेजा अगर टीम से बाहर होते हैं, तो भारतीय टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जडेजा कमाल के ऑलराउंडर हैं। वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं। हैदराबाद में भी जडेजा ने पहली पारी में सबसे अधिक 87 रनों की पारी खेली थी। जडेजा ने टीम का बेहतर साथ दिया और टीम को 400 के पार पहुंचाया था। इसके अलावा खिलाड़ी ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 5 विकेट भी चटकाए हैं। इससे साफ है कि अगर जडेजा टीम से बाहर होते हैं, तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली है। अगर जडेजा टीम से बाहर होते हैं, तो उनकी जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Jan 29, 2024 11:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें