T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आज धमाकेदार आगाज हो गया। विश्वकप में सबसे पहले श्रीलंका और नामाबिया के बीच क्वालिफाइंग मैच खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया ने पहले बेटिंग शुरू की। टूर्नामेंट की पहली गेंद भी इसी मैच में डाली गई और इसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, हालांकि पहली गेंद पर गेंदबाज की ही जीत हुई।
महेश दीक्षाना ने डाली पहली गेंद, जानें क्या हुई हरकत
आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 की पहली गेंद डालने का सौभाग्य श्रीलंका के धुआंधार गेंदबाज महेश दीक्षाणा को मिला। उन्होंने माइकल वेन लिंगन को एक धुमती हुई स्पीन गेंद डाली। जिसे वह ठीक से पड़ा नहीं पाएं और उन्होने चौका या छक्का मारने की बजाए प्लैट कर दिया और गेंद पर एक भी रन नहीं गया। वहीं पहली गेंद को देखा जाए तो गेंदबाज की जीत हो गई क्योंकि जहां पहली गेंद पर ही टी20 में चौका या छक्का पड़ा जाता है ऐसे में डॉट बॉल पड़ना गेंदबाज की जीत है।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (C), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थेक्षाना।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीफ़न बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (C), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिंक, जेन ग्रीन (WK), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By