IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वार्म-अप मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इस मैच का आयोजन ब्रिसबेन के गाबा मैदान में किया जाना था लेकिन वहां पर फिलहाल बारिश हो रही है जिसके चलते मैच देरी से शुरू होगा। बारिश के चलते मैच को 5 ओवर का कर दिया गया है और वो भी तब होगा अगर 4:30 बजे तक बारिश रुक जाएगी और मैदान खेलने लायक हो जाएगा।
It's raining here at The Gabba currently.
---विज्ञापन---Cut off time for a 5 over-a-side game is 8.46 PM (4.16 PM IST)#INDvNZ pic.twitter.com/o2Aa56nSoN
— BCCI (@BCCI) October 19, 2022
अफगानिस्तान पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द
बता दें कि इसके पहले इसी मैदान पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा था लेकिन जब पाकिस्तान दूसरी बैटिंग कर रही थी तो अचानक बारिश शुरू हो गई और रुकी ही नहीं जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बेटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था।
बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी भारतीय टीम
टीम इंडिया ने पिछले अभ्यास मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का आजमाने का फैसला किया था। हालांकि सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया था जिसके चलते टीम बचे हुए खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत को भी आजमाना चाहेगी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें