---विज्ञापन---

Shaheen Afridi ने आते ही मचाई तबाही! खतरनाक यॉर्कर से तोड़ा अफगानिस्तानी खिलाड़ी का अंगूठा, देखें Video

AFG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले ठीक होकर टीम में वापस लौटे शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपने पहले मैच में ही कहर बरपा दिया है और सभी को उनकी फिटनेस का उदाहरण दे दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वार्म-अप मैच में बॉलिंग करने आए शाहीन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 19, 2022 11:54
Share :
Shaheen Afridi AFG vs PAK
Shaheen Afridi AFG vs PAK (pic credit- ICC)

AFG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले ठीक होकर टीम में वापस लौटे शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपने पहले मैच में ही कहर बरपा दिया है और सभी को उनकी फिटनेस का उदाहरण दे दिया है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे वार्म-अप मैच में बॉलिंग करने आए शाहीन ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिला दी। वहीं इसके अलावा भी मैच में कुल 2 विकेट झटके।

अभी पढ़ें Pakistan ने वर्ल्ड कप से बाहर होने की दे डाली धमकी! जानें पूरा मामला

---विज्ञापन---

शाहीन अफरीदी ने तोड़ी अफगानिस्तान के ओपनर की अंगूठा

दरअसल गाबा में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले वार्म-अप मैच में शाहीन ने पहले ओवर में गेंदबाजी की और पांचवी गेंद पर जबरदस्त योर्कर गेंद से अफगानिस्तान के स्टार सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को चारों खान चित कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने तेज रफ्तार के साथ इनस्विंग गेंद डाली।

अफरीदी की हवा में लहराती हुई योर्कर गेंद सीधा गुरबाज के पैर के अंगूठे पर लगी और वह एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौट गए। यही नहीं शाहीन की गेंद इतनी सटीक और तेजी से आई जिसपर गुरबाज चोटिल हो गए और उन्हें टीम के साथी खिलाड़ी के कंधे पर होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs NZ: महामुकाबले से पहले तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

 

https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1582575885714350080

अफगानिस्तान ने दिया सम्मानजनक टोटल

वहीं इस मैच की बात करें तो शुरुआत में लगातार विकेट गिरा देने के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जारदान और कप्तान मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और टीम को 151 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम की तरफ से कप्तान मोहम्मद नबी ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली वहीं इब्राहिम जारदान ने 35 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और हैरिस राउफ ने 2-2 विकेट झटके।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 19, 2022 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें