---विज्ञापन---

IND vs NZ: महामुकाबले से पहले तैयारी के लिए न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

T20 World Cup 2022 IND vs NZ Warm-up: टी20 वर्ल्ड कप के पहले वार्म-अप मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा ।भारत ने पहले वॉर्म […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 19, 2022 11:54
Share :
T20 World Cup 2022 IND vs NZ
T20 World Cup 2022 IND vs NZ

T20 World Cup 2022 IND vs NZ Warm-up: टी20 वर्ल्ड कप के पहले वार्म-अप मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वार्म-अप मैच के लिए तैयार है। दोनों ही टीमों के बीच ये मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा ।भारत ने पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को नजदीकी मुकाबले में 6 रन से शिकस्त दी। वहीं, केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से हराया था।

अभी पढ़ें SCO vs IRE: स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें प्लेइंग 11

---विज्ञापन---

बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी भारतीय टीम

टीम इंडिया ने पिछले अभ्यास मुकाबले में सभी खिलाड़ियों का आजमाने का फैसला किया था। हालांकि सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया था जिसके चलते टीम बचे हुए खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत को भी आजमाना चाहेगी। वहीं पिछले मैच के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच में और भी ज्यादा मौका दिया जा सकता है। वे अपने पूरे चार ओवर का कोटा पूरा कर सकते हैं।

बता दें कि पिछले मैच में मोहम्मद शमी बाहर बैठे हुए थे और उन्हें आखिरी ओवर में बुलाया गया था। शमी ने आखिरी ओवर में अपना पूरा अनुभव झोंक दिया और 4 विकेट भी झटके जिससे टीम मेनेजमेंट काफी खुश है।

---विज्ञापन---

कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं।

कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?

वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

अभी पढ़ें Pakistan ने वर्ल्ड कप से बाहर होने की दे डाली धमकी! जानें पूरा मामला

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), टिम साउथी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवॉन कॉनवे, मार्क चैपमेन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 19, 2022 09:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें