T20 WC 2022: टी 20 विश्वकप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो गई है। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया। टीम इंडिया में ऐसे कई सीनियर खिलाड़ी थे, जो अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखते थे, लेकिन वह अपना असर छोड़ने में नाकाम रहे। लिहाजा माना जा रहा है कि इस विश्व कप के बाद टीम इंडिया के 4 सीनियर खिलाड़ियों का टी20 करियर लगभग खत्म हो गया है और वह जल्द ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। नीचे जानिए उनके बारे में…
1. रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी और धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ खास नहीं कर पाए। अनुभव के अनुसार उनका प्रदर्शन काफी फीका नजर आया। लीग स्टेज के साथ सेमीफाइनल तक उन्हें सभी मैच में खेलने का मौका दिया गया, लेकिन वह गेंद और बल्ले से बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हुए।
रविचंद्र अश्विन टीम इंडिया के लिए 65 टी 20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 72 विकेट लिए। इस विश्वकप में अश्विन ने 6 मैच में सिर्फ 6 विकेट ही निकाल पाए।
#TeamIndia put up a fight but it was England who won the match.
We had a solid run till the semifinal & enjoyed a solid support from the fans.
Scorecard ▶️ https://t.co/5t1NQ2iUeJ #T20WorldCup | #INDvENG pic.twitter.com/5qPAiu8LcL
— BCCI (@BCCI) November 10, 2022
2. मोहम्मद शमी
टी 20 वर्ल्ड कप में फिसड्डी साबित हुए चार सीनियर खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। टीम मैनेजमेंट भी शमी को लेकर यह साफ कर चुकी थी कि छोटे फॉर्मेट में वह उनकी योजना में शामिल नहीं हैं, किन बुमराह की चोट ने उन्हें एक मौका दिला दिया था। जिस पर वह खरा नहीं उततर पाए।
टी 20 विश्वकप में 5 मैच में सिर्फ 3 विकेट ही ले सके। ऐसे में अब टीम इंडिया चाहेगी कि इस फॉर्मेट में वह युवा तेज गेंदबाज को तराश कर भविष्य के लिए एक मजबूत टीम बनाए। इस विश्वकप के बाद शमी की भी अब टी20 फॉर्मेट में वापसी लगभग ना के बराबर ही होगी।
3. भुवनेश्वर कुमार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी टी20 से फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि कई सालों से टीम इंडिया के लिए सिर्फ छोटे फॉर्मेट में खेलने वाले भुवी टी20 विश्व कप कुछ खास नहीं कर पाए। इस टूर्नामेंट में उनके खाते में सिर्फ 4 विकेट ही आए।
भुवनेश्वर को जिस उम्मीद के साथ मिशन मेलबर्न के लिए टीम में शामिल किया गया था, जिसमें उन्होंने पूरी तरह से निराश किया है। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए कुल 85 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 89 विकेट लिए। अब यह माना जा रहा है कि भुवी के लिए उनके करियर का यह आखिरी टी20 विश्व कप है।
4. दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक भी इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। टीम इंडिया के लिए 37 साल में टी20 विश्व कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक टीम में एक फिनिशर के तौर पर शामिल किया था, लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल भी खड़े नहीं उतर सके। दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के चार मैचों में सिर्फ 14 रन ही बना सके।
इस विश्वपक से पहले भी दिनेश कार्तिक साफ कह चुके हैं कि यह उनके लिए यह आखिरी विश्व कप है। ऐसे में कार्तिक भी जल्द टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। टीम इंडिया के लिए कार्तिक ने 60 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 686 रन ही बना सके हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें