---विज्ञापन---

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का खेलना मुश्किल! MI की बढ़ी टेंशन

IPL 2024: आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल को मिस करते हैं तो ये मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 8, 2024 17:06
Share :
Suryakumar yadav hardik pandya likely missing IPL 2024 mumbai indians
हार्दिक-सूर्या का आईपीएल 2024 में खेलना मुश्किल! Image Credit: Social Media

IPL 2024: भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसको लेकर रविवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। जिसमें सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या शामिल नहीं हैं। दरअसल सूर्या और हार्दिक चोट के चलते इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है। वहीं अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो ये मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

आईपीएल 2024 मिस कर सकते हैं हार्दिक-सूर्याकुमार

हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2024 के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद से हार्दिक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव को साउथ अफ्रीका के दौरे पर चोट लगी थी और सूर्या भी तभी से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव की हार्निया सर्जरी होगी। यानी इन दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल 2024 में खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

---विज्ञापन---

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया था। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर आईपीएल 2024 के लिए हार्दिक को कप्तान बनाया था। अब हार्दिक पांड्या का नए सीजन में खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

कौन करेगा मुंबई की कप्तानी?

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस टीम की अहम कड़ी हैं अगर ये दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2024 को मिस कर देते हैं तो मुंबई इंडियंस की टीम काफी कमजोर हो जाएगी। अब बड़ा सवाल ये है कि अगर हार्दिक टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा।

ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े शानदार, फिर देखने को मिलेगा बड़ा धमाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा ही करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अफगानिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

 

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 08, 2024 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें