India vs Australia, 3rd T20I 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कंगारू टीम को पांच विकेट से बड़ी जीत मिली। मैच के हीरो मध्यक्रम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल रहे। उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए भारत की झोली में से जीत को निकाल लिया। मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद में 216.66 की स्ट्राइक रेट से 104 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके एवं आठ बेहतरीन छक्के निकले। गुवाहाटी में खेली गई इस उम्दा पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी उनसे प्रभावित नजर आए। उन्होंने अपने प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि हमें मैक्सवेल को जल्द आउट करना था, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने कहा, ‘प्लान यही था कि मैक्सी को आउट करना है। जब आप 220 प्लस रन के लक्ष्य का बचाव कर रहे होते हैं और मैदान में ओस भी हो तो गेंदबाजों को थोड़ी छूट देनी पड़ती है।’
Australia produced one of their best run chases during the third #INDvAUS T20I 🙌
📝 Scorecard: https://t.co/6SJYf4X2eB pic.twitter.com/huTbAGTF2q
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 29, 2023
यह भी पढ़ें- Ind Vs Aus T20: ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को किया बराबर, बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
उन्होंने आगे कहा, ‘ड्रिंक्स के समय भी मैंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा था कि चलो मैक्सी को आउट करते हैं। मैं अक्षर पटेल का एक ओवर बचाकर रखना चाहता था। आखिरी पलों में ओस की वजह से यह हुआ। ऋतुराज की पारी बेहद खास थी। मेरा आईपीएल (फ्रेंचाइजी क्रिकेट) में भी मानना है कि वह पारी को अच्छे तरीके से संवारते हैं।’
भारत को मिली हार:
गुवाहाटी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने इसे आखिरी गेंद पर पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया।
मैच के दौरान भारतीय टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 123 रन की बाद शतकीय पारी खेली। वहीं विपक्षी टीम की तरफ से मैक्सवेल ने अपने टी20 करियर का चौथा शतक लगाया।