---विज्ञापन---

Ind vs Aus T20: ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा के महारिकॉर्ड को किया बराबर, बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

Ind vs Aus T20: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इस के मैच के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 29, 2023 01:16
Share :
Glenn Maxwell

Ind vs Aus T20: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मैच में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। 5 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली जीत दर्ज की। ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 222 रन बनाए। इस विशाल लक्ष्य को पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 20वें ओवर के आखिरी बॉल पर मैच को अपने कब्जे में कर लिया। इस मैच में भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ा तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए विनिंग शतक ठोका। इस शतक के साथ ही मैक्सवेल ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ग्लेन मैक्सवेल ने की रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में चार शतक लगाने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैक्सवेल ने मंगलवार, 28 नवंबर को भारत के खिलाफ खेले गए गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 48 बॉल खेलकर शानदार 104 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

जीत के बाद मैक्सवेल ने क्या कहा?

अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद मैक्सवेल ने कहा कि यह सब बहुत जल्दी हो गया। हमारे मन में कोई संख्या नहीं थी। मुझे पता था कि अगर हम इसे अंतिम ओवर तक ले जा सके तो हम खेल में बने रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: मुकेश कुमार की टी20 सीरीज से छुट्टी, खतरनाक गेंदबाज की हुई टीम में एंट्री

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ”हमारी प्लानिंग मैक्सवेल को जल्द आउट करने की थी। ऑस्ट्रेलिया हमेशा खेल में था। लड़कों से कहा कि हम कोशिश करेंगे और उसे (मैक्सवेल को) जल्दी आउट करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अक्षर एक अनुभवी गेंदबाज है, उसने सोचा कि ओस होने पर एक अनुभवी गेंदबाज के लिए हमेशा मौका रहता है, भले ही वह स्पिनर ही क्यों न हो। मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है।”

HISTORY

Written By

Sumit Kumar

Edited By

Vijay

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 28, 2023 11:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें