Suresh Raina Birthday: भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 27 नवंबर 1986 को हुआ था। आज रैना अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। रैना हमेशा से अपने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। भारतीय फैंस क्रिकेट टीम में रैना के योगदान को कभी नहीं भुला सकेंगे। न जाने कितने ऐसे मैच थे, जो रैना ने अकेले ही जिताई थी। तभी तो जब भी भारतीय टीम मुश्किल में होती थी, फैंस एक ही स्लोगन बोलते थे, ‘कोई है ना है, रैना है’। चलिए आपको बताते हैं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रैना अपनी निजी जीवन कैसे बिता रहे हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: युगांडा ने कर दिया बड़ा उलटफेर, एक मुख्य टीम नहीं खेल पाएगी विश्व कप!
अभी भी टीम के साथ दिखते हैं रैना
सुरेश रैना एक मस्तीखोर खिलाड़ी थे। जब भी कोई विकेट गिरे या फिर कोई भी जश्न का माहौल होता था, रैना जश्न मनाने में सभी से आगे रहते थे। कभी-कभी ऐसा लगता था कि विकेट लेने वाले गेंदबाज से अधिक रैना ही जश्न मनाते थे। रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब रैना कई दफा टीम के साथ किसी न किसी रूप में दिखाई पड़ते हैं। हाल में विश्व कप के दौरान भी रैना ट्रॉफी हाथ में लिए बाहर निकलते देखे गए थे। रैना ने विश्व कप के दौरान कमेंट्री भी की थी। इससे साफ है कि रैना किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े हुए ही हैं।
Happy birthday to @Gary_Kirsten . Wishing you a year filled with joy, success, and endless moments of celebration. May this day bring you all the happiness you deserve. Cheers to another amazing year ahead! 🥳 pic.twitter.com/e2g4VdCHma
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 23, 2023
ये भी पढ़ें:- Phillip Hughes की आज ही बाउंसर लगने से हुई थी मौत, देखें 2014 से अब तक सेफ्टी में क्या सुधार हुए?
लीजेंड क्रिकेट और आईपीएल खेलते हैं
सुरेश रैना अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लीजेंड क्रिकेट खेलते हैं। हाल ही में रैना लीजेंड क्रिकेट खेल रहे थे, अब 27 नवंबर से शुरू होने वाले लीजेंड क्रिकेट में भी रैना भाग लेने वाले हैं। इसके अलावा अगले साल होने वाले आईपीएल में भी रैना खेलते दिखेंगे। वह घूमने के भी काफी शौकीन हैं। वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह फोटो पोस्ट कर अपने निजी जीवन के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं। रैना के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। रैना टी20 विश्व कप में भारत की ओर से सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। रैना ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।