---विज्ञापन---

Stuart Broad Record: स्टुअर्ट ब्रॉड के वो 5 अनसुने रिकॉर्ड, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते

Stuart Broad Record: इंग्लैंड टेस्ट टीम के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मुकाबला है। ये वही गेंदबाज है, जिसके एक ओवर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 30, 2023 13:02
Share :
Stuart Broad Five Best Records
Stuart Broad Five Best Records

Stuart Broad Record: इंग्लैंड टेस्ट टीम के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। एशेज सीरीज 2023 का पांचवां टेस्ट उनके इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी मुकाबला है। ये वही गेंदबाज है, जिसके एक ओवर में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।

करियर की शुरुआत में ही 6 गेंद पर 6 छक्के खाने के बाद ब्रॉड ने अपने आप को साबित किया और कड़ी मेहनत से रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। इस आर्टिकल में हम आपके लिए स्टुअर्ट ब्रॉड के पांच वो अनसुने रिकॉर्ड लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। नीचे पढ़िए विस्तार से…

---विज्ञापन---

1. सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले छठवें गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले छठवें गेंदबाज हैं। उनसे आगे सच‍िन तेंदुलकर (200), जेम्स एंडरसन (183*), रिकी पोंट‍िंग (182), स्टीव वॉ (168) हैं। ब्रॉड ने 167 टेस्ट खेले हैं।

2. घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड घर के बादशाह हैं। उन्होंने अपने घर यानी इंग्लैंड में कुल 396 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में वह मुथैया मुरलीधरन (493) और जेम्स एंडरसन (434) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लने वाले बॉलर हैं।

---विज्ञापन---

3. एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले तीसरे गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए काल हैं। वह टेस्ट में वॉर्नर को 17 बार आउट कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार किसी बल्लेबाज को आउट के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं।

4. टेस्ट इतिहास की सबसे सफल गेंदबाजी जोड़ी

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी टेस्ट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी है। जिसने एक साथ 138 मैच खेले और 1037 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस मामले में शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 104 मैचों में 1001 विकेट चटकाए थे।

5. 6 गेंदबाजों को कम से कम 10 बार आउट किया

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छह बल्लेबाजों को कम से कम 10 बार आउट किया है। ये कारनामा विश्व का कोई दूसरा गेंदबाज नहीं कर सका। उनके अलावा ग्लेन मैक्ग्रा, कर्टली एम्ब्रोस, कपिल देव, मैल्कम मार्शल और कर्टनी वॉल्श ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 बल्लेबाजों को कम से कम 10 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया था।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 30, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें