---विज्ञापन---

7वें नंबर पर उतरे बेबी एबी ने मचाई तबाही, 13 गेंद पर ठोके 66 रन, टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

SL vs SA 1st ODI: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी यानी डेवॉल्ड ब्रेविस अपनी तूफानी बैटिंग को लेकर एक बार फिर सुर्खियां में हैं। उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ 98 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए को मैच जिताया है। इस मुकाबले में डेवाल्ड 7वें नंबर […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Apr 8, 2024 18:29
Share :
Dewald Brewis scored 98 Run
Dewald Brewis scored 98 Run

SL vs SA 1st ODI: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बेबी एबी यानी डेवॉल्ड ब्रेविस अपनी तूफानी बैटिंग को लेकर एक बार फिर सुर्खियां में हैं। उन्होंने श्रीलंका ए के खिलाफ 98 रनों की मैच विनिंग पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए को मैच जिताया है। इस मुकाबले में डेवाल्ड 7वें नंबर पर बैटिंग करते आए थे।

दक्षिण अफ्रीका ए और श्रीलंका ए के बीच पहला अनाधिकारिक वनडे मैच पालेकेले में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 53 गेंद शेष रहते मुकाबला 4 विकट से मैच जीत लिया।

---विज्ञापन---

बेबी एबी ने 13 गेंद पर बाउंड्री से ठोक डाले 66 रन

डेवाल्ड ब्रेविस ने 71 गेंद पर 98 रनों की नाबादी मैच विनिंग पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 7 तूफानी छक्के निकले। अगर सिर्फ बाउंड्री के रन जोड़े जाएं तो इस युवा विस्फोटक बल्लेबाज ने महज 13 गेंद पर 66 रन बना डाले।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 264/8 का स्कोर बनाया था। श्रीलंका ए के लिए जनिथ लियांगे ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली, जबकि सलामी बल्लेबाज निशन मदुश्का ने 68 रन और आशेन बंडारा ने 41 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

155 रनों पर गंवा दिए थे 6 विकेट

265 रनों का टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ए की शउुरात कुछ खास नहीं रही थी। सलामी बल्लेबाज जॉर्डन हरमन शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टोनी डी जोर्जी कीगन पीटरसन ने 65 रनों की साझेदारी की लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक के बाद एक विकेट गंवा दिए। एक वक्त पर साउथ अफ्रीका ए ने 155 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभाला।

42वें ओवर में ही जीत लिया मैच

बेबी एबी नाम से मश्हूर डेवाल्ड ब्रेविस ने शुरुआत में समय लिया, लेकिन फिर तूफानी बैटिंग करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 71 गेंदों पर 98 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे और उनका साथ बेयर्स स्वानपोल ने दिया जिन्होंने 43 रन बनाये। दोनों खिलाड़ियों के बीच 113 रनों की धुआंधार साझेदारी हुई और दक्षिण अफ्रीका ने 42वें ओवर में मैच जीत लिया।

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 05, 2023 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें