South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका ने 30 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें तिलक वर्मा के दोस्त को भी पहली बार दोनों फॉर्मेंट की टीमों में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्तजे की भी टीम में वापसी हुई है।
डेवाल्ड ब्रेविस वनडे और टी-20 में शामिल
दक्षिण अफ्रीका के तेजतर्रार युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को पहली बार वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। ब्रेविस 2022 के अंडर-19 विश्वकप में शानदार बल्लेबाजी के बाद चर्चा में आए थे। जिसके बाद उन्होंने कई लीगों में शानदार बल्लेबाजी की थी। जबकि आईपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से कई शानदार पारियां भी खेली थी। टीम इंडिया के उभरते सितारे तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस में अच्छी दोस्ती है। उन्होंने बेबी डिवीलियर्स भी कहा जाता है।
दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे , तबरेज़ शम्सी, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और रस्सी वैन डेर डूसन।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स और रस्सी वैन डेर डुसेन।
कई खिलाड़ी कर रहे वापसी
दक्षिण अफ्रीका की टीम में लंबे समय बाद कई खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं। केशव महाराज भी चोट के बाद दोनों टीमों में वापसी की है। इसके अलावा एनरिक नॉर्तजे को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे।
टी-20 में इन खिलाड़ियों को आराम
वहीं टी-20 सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है। कैगिसो रबाडा, हेनरिक क्लासेन, एनरिक नॉर्टजे और क्विंटन डी कॉक को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी अब भारत में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों में जुटेंगे।
ये भी देखें: 2023 World Cup और Asia Cup से पहले 10 Series में Team India की हार, ये 3 जिम्मेदार