---विज्ञापन---

‘दादा की भविष्यवाणी’: दिल की धड़कने हुईं तेज, फाइनल से पूर्व ही सौरव गांगुली ने बता दिया मैच विजेता का नाम

WC 2023 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार फाइनल में भारत के जीत की संभावना प्रबल है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 18, 2023 09:40
Share :
Sourav Ganguly India vs Australia ODI World Cup 2023
सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी. (ANI)

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए स्टेज सज चुका है। टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसका खिताब पर कब्जा होगा। फाइनल मुकाबले से पहले देश के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है।

51 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने मीडिया संग हुई खास बातचीत के दौरान भारतीय टीम के जीत की संभावना जताई है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम मौजूदा समय में अच्छे लय में दिखाई दे रही है। उन्होंने टूर्नामेंट में अबतक बेहतरीन खेल दिखाया है।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट-रोहित से भी खतरनाक है 28 वर्षीय बल्लेबाज, फाइनल में चला बल्ला तो टीम इंडिया की जीत पक्की!

उन्होंने आगे कहा, ‘अभी एक मुकाबला और बचा है। वर्ल्ड का फाइनल, फाइनल मुकाबले की तरह होता है। भारतीय टीम को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह से टीम खेल रही है अगर उस तरह से फाइनल में खेली तो उसे रोकना काफी मुश्किल है। मौजूदा टीम काफी अच्छी है।’

फाइनल जीतते ही टीम इंडिया के नाम जुड़ेगी खास उपलब्धि:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर रोहित एंड कंपनी जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो वर्ल्ड कप में वह एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेगी। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो बार लगातार 11-11 मुकाबले जीतने का कारनामा की है।

टीम इंडिया ने मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 10 मुकाबले लगातार अपने नाम किए हैं। फाइनल में भी वह जीतने में कामयाब होती है तो वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत:

वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है। प्रतिष्ठत टूर्नामेंट में जहां ऑस्ट्रेलिया को आठ मुकाबलों में जीत मिली है। वहीं ब्लू टीम ने पांच मुकाबलों में बाजी मारी है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 18, 2023 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें