---विज्ञापन---

उभरते क्रिकेटर ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, 8 छक्के ठोक बल्लेबाज ने बरसाई आग

Ashutosh Sharma Broke Yuvraj Singh Record SMAT 2023: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत रांची में खेले गए ग्रुप सी के मैच में आशुतोष शर्मा ने ये कमाल किया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 17, 2023 21:14
Share :
SMAT 2023: Railways Cricketer Ashutosh Sharma Broke Yuvraj Singh Fastest Fifty Rec
SMAT 2023: Railways Cricketer Ashutosh Sharma Broke Yuvraj Singh Fastest Fifty Rec

Ashutosh Sharma Broke Yuvraj Singh Record SMAT 2023: भारत में चल रहे वर्ल्ड कप के बीच टी-20 क्रिकेट में तहलका मच गया है। मध्य प्रदेश में जन्मे क्रिकेटर आशुतोष शर्मा ने भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला। मंगलवार को रेलवेज की ओर से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 25 साल के इस क्रिकेटर ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कि क्रिकेटप्रेमियों के रोंगटे खड़े हो गए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत रांची में खेले गए ग्रुप सी के मैच में आशुतोष ने ये कमाल किया।

महज 11 गेंदों में ठोक डाली फिफ्टी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेलवेज की टीम की ओर से छठे नंबर पर आए आशुतोष ने आते ही धमाकेदार बैटिंग की। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक चौका और 8 छक्के ठोक डाले। महज 11 गेंदों में पचासा ठोक उन्होंने टी-20 क्रिकेट में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ डाला। युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में 12 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी। अब आशुतोष नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह के बाद टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आशुतोष ने इस मैच में कुल 12 गेंदों में 441 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 53 रन जड़े।

---विज्ञापन---

आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी के साथ ही विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंदों में 6 चौके-9 छक्के ठोक 201 की औसत से नाबाद 103 रन ठोके। रेलवेज ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर में कुल 246 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 119 रन पर ढेर हो गई। इस तरह रेलवेज ने ये मुकाबला 127 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।

ये भी पढ़ें: SA vs NED: What A Shot! नीदरलैंड के बल्लेबाज ने ईजाद किया नया शॉट, अपर कट हेलीकॉप्टर देख गेंदबाज भी दंग, देखें वीडियो

कौन हैं आशुतोष शर्मा

आशुतोष शर्मा का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में हुआ था। वह एमपी अंडर-16, एमपी अंडर-19 और सीनियर टीम के लिए खेल चुके हैं। वह फिलहाल रेलवेज के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिस्ट-ए के एक मैच में 21 रन बनाए हैं, जबकि टी-20 के 10 मैचों में 32 से ज्यादा की औसत से 289 रन ठोके हैं। उन्होंने अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत राजस्थान के खिलाफ जयपुर में की थी। जबकि टी-20 डेब्यू विदर्भ के खिलाफ 2018 में किया था। खास बात यह है कि करीब 4 साल बाद वह क्रिकेट में लौटे हैं और आते ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 17, 2023 08:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें