SL vs PAK: कोलंबो में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में सऊद शकील ने कमाल कर दिया है। मुकाबले के तीसरे दिन शकील ने 57 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान के लिए इतिहास रच दिया। इस पारी के दम पर शकील पहले 7 टेस्ट के हर मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
सऊद शकील ने इन दिग्गजों को पछाड़ा
शकील ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के दिग्गज बेसिल बुचर, पाकिस्तान के स्टार बैटर सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया है। इन सभी दिग्गजों ने अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में हर एक मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाए थे। अब शकील ने लगातार 7 मैचों में 50 या फिर उससे अधिक रन बना दिए हैं।
Saud Shakeel has surpassed the likes of Sunil Gavaskar, Basil Butcher, Saeed Ahmad and Bert Sutcliffe
Read more: https://t.co/BKmOFO4no7#PAKvsSL #Saud @aimansohaill pic.twitter.com/rM0Nb8yQo1
---विज्ञापन---— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) July 26, 2023
पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच चुके हैं शकील
सऊद शकील पहले टेस्ट में भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वह गाले में खेले गए इस सीरीज के पहले पहले टेस्ट में श्रीलंकाई धरती पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने थे। उन्होंने 208 रन बनाकर मोहम्मद हफीज (196) को पीछे छोड़ा है।
यह भी पढ़ें: Ashes Series 2023: संन्यास की खबरों पर David warner ने आखिरकार तोड़ दी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
Saud Shakeel becomes the FIRST player in Test history to score 50+ runs in each of his first seven matches 🤯#CricketTwitter #SLvPAK pic.twitter.com/zqnku2zYkD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2023
सऊद शकील का क्रिकेट करियर
सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। वह पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 875 रन निकले हैं।इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी औसत 87.50 का है। खास बात ये है कि सऊद शकील छोटे से करियर में ही 2 शतक, 1 दोहरा शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं।
और पढ़िए – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By