---विज्ञापन---

SL vs PAK: पाकिस्तान टीम में आया शोएब मलिक का भतीजा, बाबर आजम से मिलकर हो गया धन्य

नई दिल्ली: पाकिस्तान के 21 साल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयन किया है। फर्स्ट क्लास के 24 मैचों में उन्होंने 68.24 के औसत से 2,252 रन जड़े हैं। हुरैरा ने आठ शतक जमाए हैं, जिसमें ट्रिपल सेंचुरी (311रन) शामिल है। हुरैरा ने मंगलवार को […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jul 4, 2023 19:21
Share :
SL vs PAK Muhammad Hurraira
SL vs PAK Muhammad Hurraira

नई दिल्ली: पाकिस्तान के 21 साल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा का श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयन किया है। फर्स्ट क्लास के 24 मैचों में उन्होंने 68.24 के औसत से 2,252 रन जड़े हैं। हुरैरा ने आठ शतक जमाए हैं, जिसमें ट्रिपल सेंचुरी (311रन) शामिल है।

हुरैरा ने मंगलवार को कराची में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से सीखने का मौका पाकर उत्साहित हैं। हुरैरा ने कहा, “मुझे बाबर भाई से सीखने को मिला और मैंने उनके साथ विस्तृत चर्चा भी की। मैं उनसे सीखकर धन्य महसूस करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इस दौरे से और उसके बाद मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”

---विज्ञापन---

शोएब मलिक के भतीजे हैं हुरैरा 

वह सियालकोट के बल्लेबाजों के एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं। हुरैरा के परिवार में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी शामिल हैं। वह उनके चाचा हैं। हुरैरा ने कहा- मेरे चाचा शोएब मलिक मेरे लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्हें इतने लंबे समय तक खेलते हुए देखने से मुझे वह प्रोत्साहन मिला कि मैं भी उनके उदाहरण का अनुसरण कर सकता हूं। मेरी उनके साथ क्रिकेट और सामान्य तौर पर जीवन के बारे में स्वस्थ चर्चा होती है। उन्होंने मेरे करियर में मेरी मदद की है।

लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं

हुरैरा वर्तमान में सियालकोट यूनिवर्सिटी से एसोसिएट डिग्री और शीर्ष स्तर के क्रिकेट के बीच सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। वह कहते हैं- ”विश्वविद्यालय मुझे क्रिकेट के लिए छूट देता है जिससे मुझे क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।” उन्होंने आगे कहा- उच्चतम स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना हर किसी का सपना होता है इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने अपने परिवार से बात की और वे सभी बहुत खुश थे। यह सब मेरे माता-पिता की प्रार्थनाओं के कारण है। यह तो सिर्फ शुरुआत है। मैं लंबे समय तक पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jul 04, 2023 07:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें