नई दिल्ली: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी मैच बारिश से प्रभावित रहा। आलम ये रहा कि दूसरे दिन महज 10 ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद लगातार हो रही बारिश के चलते मैच को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इस बरसात में एक खिलाड़ी की मौज हो गई। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की। हसन दूसरे दिन बारिश के जमकर मजे लेते नजर आए।
वायरल हो रहा हसन अली का वीडियो
हसन अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह बच्चों की तरह हरकतें करते नजर आ रहे हैं। हसन पहले कवर्स को ओढ़ने लगे तो वहीं तेज दौड़ लगाते हुए पानी में जमकर डाइव लगाई। काफी देर तक वे बारिश के जमकर मजे लूटते नजर आए। हसन अली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट स्क्वाड में शामिल हैं। हालांकि उन्हें दोनों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है। हसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैंच न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में इस साल जनवरी में खेला था।
How can you not love this guy, Hassan Ali? Having fun in the rain..fabulous pictures 😀#SLvPAK pic.twitter.com/PSV3htBfHt
— Hemant (@hemantbuch) July 25, 2023
---विज्ञापन---
पाकिस्तान की टेस्ट टीम:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।